Algoriddim, ChromeOS के लिए djay को ऑप्टिमाइज़ करके, मो��ाइल उपयोगकर्ताओं को इसकी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता है

djay, Android पर सबसे लोकप्रिय संगीत ऐप्लिकेशन में से एक है. इसे जर्मनी की कंपनी Algoriddim ने बनाया है. यह डेस्कटॉप वर्शन पर आधारित है. साल 2006 में, टीम ने लैपटॉप के लिए djay का पहला वर्शन डिज़ाइन किया था. इसका मकसद, शुरुआती दौर के डीजे से लेकर पेशेवर डीजे तक, सभी को भरोसेमंद परफ़ॉर्मेंस और एमआईडीआई कंट्रोलर और ऑडियो इंटरफ़ेस जैसे बाहरी हार्डवेयर के लिए सहायता उपलब्ध कराना था. इसके कुछ समय बाद ही, स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल तेज़ी से बढ़ने लगा. इसलिए, Algoriddim ने djay को मोबाइल के लिए फिर से बनाया. साथ ही, पहली बार लाखों लोगों को टर्नटेबल का ऐक्सेस दिया.

आज के समय में, Chromebook जैसे ज़्यादा डिवाइस, डेस्कटॉप और मोबाइल के अनुभव के बीच के अंतर को कम कर रहे हैं. साथ ही, मोबाइल प्लैटफ़ॉर्म पर डीजे के लिए, बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाले प्र���फ़ेशनल सेटअप ज़्यादा ज़रूरी होते जा रहे हैं. ChromeOS ने Algoriddim को एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म दिया जिस पर वह डेस्कटॉप और मोबाइल के लिए डिज़ाइन किए गए अपने सभी ऐप्लिकेशन को एक साथ ला सकता था. इससे उसे एक ही प्लैटफ़ॉर्म पर बेहतरीन अनुभव देने का मौका मिला.

यहां बताया गया है कि उन्होंने मोबाइल की टचस्क्रीन की सुविधा को डेस्कटॉप की इन सुविधाओं के साथ कैसे जोड़ा: बेहतर परफ़ॉर्मेंस, शानदार बड़ी स्क्रीन, और ज़रूरी बाहरी हार्डवेयर के साथ काम करने की सुविधा.

उन्होंने क्या किया

Algoriddim ने पहले दिन से ही, बड़ी स्क्रीन वाले डेस्कटॉप के लिए djay का लेआउट डिज़ाइन किया था. इसलिए, Algoriddim के ज़्यादातर ऑप्टिमाइज़ेशन में, ChromeOS की पूरी परफ़ॉर्मेंस और फ़ंक्शनैलिटी का फ़ायदा उठाना शामिल था. ऑडियो सपोर्ट की सुविधा चालू करना हमारी पहली प्राथमिकता थी. यह सुविधा हर डीजे के लिए ज़रूरी होती है:

मल्टी-चैनल ऑडियो और मिडी (MIDI) की सुविधा

मल्टी-चैनल ऑडियो की सुविधा बहुत ज़रूरी है. इससे डीजे, दर्शकों को मुख्य मिक्स सुनाने से पहले, अपने हेडफ़ोन में अगला ट्रैक आसानी से तैयार कर पाते हैं. कई डीजे, अपने लैपटॉप से बीटपैड और सैंपलर जैसे बाहरी एमआईडीआई हार्डवेयर डिवाइस भी कनेक्ट करते हैं. इसलिए, ऐप्लिकेशन पर कम समय में एमआईडीआई सिग्नल भेजने और पाने की सुविधा होना भी उतना ही ज़रूरी है.

Android के लिए djay ऐप्लिकेशन में बुनियादी MIDI की सुविधा थी. हालांकि, यह प्रोफ़ेशनल डीजे के लिए सही नहीं थी. ChromeOS ने डीजे को मोबाइल पर पूरी तरह से सहायता देने का अवसर दिया. Algoriddim ने Android की ऑडियो टीम के साथ मिलकर काम किया, ताकि djay के इंटरनल MIDI स्टैक के साथ Android MIDI API को लागू किया जा सके. साथ ही, मल्टीचैनल ऑडियो के लिए ऐप्लिकेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, Android audio SDK का इस्तेमाल किया जा सके. इससे डीजे, ऐप्लिकेशन से अलग-अलग स्टीरियो चैनलों को स्पीकर और हेडफ़ोन ��े पेयर पर रूट कर सकते हैं.

इन दोनों ऑप्टिमाइज़ेशन की वजह से, djay के ओरिजनल और बेहतरीन ऑडियो फ़ंक्शन को मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जा सका. इससे, मोबाइल उपयोगकर्ताओं को डेस्कटॉप-लेवल की सुविधाएं मिलीं.

टैबलेट के लिए फ़ुल-स्क्रीन लेआउट को ऑप्टिमाइज़ करना

Algoriddim ने जब यह सोचा कि कलाकार, बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसों पर इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, तो उन्हें यह पता चला कि वे फ़ोन या डेस्कटॉप के मुकाबले, टैबलेट पर ज़्यादा यूनीक अनुभव दे सकते हैं.

Algoriddim ने सिर्फ़ मोबाइल यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) को स्केल करने के बजाय, टैबलेट और टचस्क्रीन लैपटॉप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, ऐप्लिकेशन के कुछ एलिमेंट और सुविधाओं को खास तौर पर सेट किया है. जैसे, FX पैड और ईक्यू. यह सुविधा, डीजे के लिए बहुत फ़ायदेमंद थी. डीजे को अलग-अलग इफ़ेक्ट पाने के लिए, एक ही समय में कई कंट्रोल ऐक्सेस करने पड़ते हैं. जैसे, एक गाने के बेस को कम करते हुए, दूसरे गाने के वॉल्यूम और बेस को एक साथ बढ़ाना. इसके अलावा, क्रॉसफ़ेडर को मूव करना और कई इफ़ेक्ट लागू करना.

स्क्रीन की ज़्यादा जगह मिलने की वजह से, Algoriddim ने मुख्य यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में मुख्य फ़ंक्शन जोड़ दिए. इसके बजाय, उन्हें फ़ोन और छोटे डिवाइसों पर मुख्य यूआई को कवर करने वाले सहायक व्यू में छिपा दिया गया. इससे, डीजे के काम में रुकावट नहीं आती और मल्टी-टच का बेहतर अनुभव मिलता है.

सबसे अच्छी बात यह है कि ज़्यादा स्क्रीन स्पेस की वजह से, टीम डीजे को पूरी तरह से नए तरीके से बेहतर बना सकती है. इसके लिए, टचस्क्रीन इंटरफ़ेस को कीबोर्ड और एमआईडीआई कंट्रोल के साथ जोड़ा गया है. इससे लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान, नए तरीके से काम किया जा सकता है.

नतीजे

Algoriddim ने djay के डेस्कटॉप और मोबाइल वर्शन की सबसे अच्छी सुविधाओं को बड़े स्क्रीन वाले डिवाइसों पर उपलब्ध कराया. इससे, वह दुनिया भर के लाखों कलाकारों तक पहुंच पाया. MIDI सपोर्ट, मल्टीचैनल ऑडियो, टचस्क्रीन की सुविधा, और कीबोर्ड और माउस से इनपुट देने की सुविधा के साथ djay, डीजे को कम इंतज़ार समय और बेहतर परफ़ॉर्मेंस वाला सेटअप उपलब्ध कराता है. साथ ही, पहली बार डीजे करने वाले लोगों को, शुरू करने के लिए ज़रूरी सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराता है.

Algoriddim को पहले ही लाखों नए ऐप्लिकेशन डाउनलोड मिल चुके हैं. ChromeOS पर ऐप्लिकेशन लॉन्च होने के बाद से, इसमें कुल 25% की बढ़ोतरी हुई है. इस टीम को दुनिया भर के डीजे से लगातार अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. साथ ही, डेस्कटॉप और मोबाइल पर लोगों की दिलचस्पी काफ़ी ज़्यादा है.

Algoriddim के मुख्य तकनीकी अधिकारी, फ़्रेडरिक साइफ़र्ट ने बताया कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि सब कुछ कितनी आसानी से हो गया: “हम हमेशा से एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते थे जहां हर डीजे के पास, अपनी पसंद के डिवाइस पर ज़रूरी टूल उपलब्ध हों. चाहे वह कोई बच्चा हो जो अगला स्टार बनना चाहता हो या कोई ऐसा पेशेवर हो जिसके पास सालों का अनुभव हो. ChromeOS पर djay को उपलब्ध कराना, डीजे की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. इससे उन्हें एक कलाकार के तौर पर आगे बढ़ने का नया रास्ता मिलेगा. यह हमारे ऐप्लिकेशन के विज़न के मुताबिक है.”

शुरू करें

ChromeOS के लिए अपने ऐप्लिकेशन को ऑप्टिमाइज़ करने के कुछ सबसे सही तरीके देखें. साथ ही, बड़ी स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने का तरीका जानें.