Android Health, अलग-अलग डिवाइसों के साइज़, डाइमेंशन या कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से सेहत और फ़िटनेस से जुड़े ऐप्लिकेशन बनाने के लिए, ये एपीआई उपलब्ध कराता है: Health Connect और Wear OS पर Health Services. अपने ऐप्लिकेशन के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, इनमें से किसी एक या दोनों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस डेवलपर सेंटर में, दोनों एपीआई इस्तेमाल करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, इसमें Android के अन्य संसाधनों के बारे में भी बताया गया है. इस��े आपको सेहत और फ़िटनेस से जुड़े ऐप्लिकेशन बनाने में मदद मिलेगी.
Health Connect का इस्तेमाल करके, डिवाइस पर मौजूद सेहत और फ़िटनेस से जुड़े डेटा को ऐक्सेस और सेव करना
Health Connect एक Android प्लैटफ़ॉर्म है. इसकी मदद से, किसी डिवाइस पर सेहत और फ़िटनेस से जुड़े अलग-अलग ऐप्लिकेशन के डेटा को एक जगह सेव और शेयर किया जा सकता है. इसमें लोगों को एक ही जगह पर यह कंट्रोल करने की सुविधा मिलती है कि कौनसे ऐप्लिकेशन, सेहत और फ़िटनेस से जुड़े डेटा को देख सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. Health Connect, 50 से ज़्यादा अलग-अलग तरह का डेटा देखने और उसमें बदलाव करने की सुविधा देता है. जैसे, साइकल चलाने की स्पीड और शरीर का तापमान. अगर आपको नया ऐप्लिकेशन बनाना है, तो हमारा सुझाव है कि आप Health Connect का इस्तेमाल करें.
Health Connect का इस्तेमाल शुरू करना
Wear OS पर Health Services की मदद से, अच्छी क्वालिटी का सेंसर डेटा ऐक्सेस करना
Wear OS पर Health Services एक ऐसा एपीआई है जो Wear OS डिवाइसों पर मौजूद अलग-अलग सेंसर और उनसे जुड़े एल्गोरिदम के बीच मध्यस्थ के तौर पर काम करता है. यह एपीआई, ऐप्लिकेशन को गतिविधि, कसरत, और सेहत से जुड़ा बेहतर डेटा उपलब्ध कराता है. साथ ही, यह बैटरी की खपत को कम करता है. Health Services, Wear OS 3 या इसके बाद के वर्शन पर काम करने वाले सभी डिवाइसों पर एक जैसा काम करता है. इसका मतलब है कि आपको अपना ऐप्लिकेशन सिर्फ़ एक बार लिखना होगा. इसके बाद, Health Services यह पक्का करेगा कि ऐप्लिकेशन सभी डिवाइसों पर एक जैसा काम करे.
स्वास्थ्य सेवाओं का इस्तेमाल शुरू करना
सभी डिवाइसों पर Android Health
Health Connect सिर्फ़ Android फ़ोन या टैबलेट पर उपलब्ध है. हालांकि, अगर आपके मोबाइल ऐप्लिकेशन से अन्य डेटा सोर्स कनेक्ट हैं, जैसे कि पहनने लायक डिवाइस, तो मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, पहनने लायक डिवाइस से Health Connect में और Health Connect से पहनने लायक डिवाइस में डेटा ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
फ़िलहाल, सेहत से जुड़ी सेवाएं सिर्फ़ Wear OS 3 या इसके बाद के वर्शन वाले Wear OS डिवाइसों पर उपलब्ध हैं. फ़ोन के साथ-साथ अन्य सभी डिवाइसों के लिए, आपको SensorManager
का दस्तावेज़ देखना चाहिए.
कंपैनियन डिवाइस मैनेजर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Wear OS पर काम न करने वाले कंपैनियन डिवाइसों को कनेक्ट करने के लिए अतिरिक्त विकल्प हैं.
आपको Google Fit Android API के बारे में पता होगा. यह फ़िटनेस से जुड़ी कई कार्रवाइयों के लिए काम करता है. जैसे, कुछ समय पहले का और पुराना डेटा पढ़ना और गतिविधियों को रिकॉर्ड करना. Google Fit Android API को बहिष्कृत के तौर पर मार्क किया गया है. अगर आपका ऐप्लिकेशन, Google Fit Android API का इस्तेमाल करता है, तो माइग्रेशन गाइड देखें. इससे आपको अपने ऐप्लिकेशन की सुविधाओं को बनाए रखने के अन्य विकल्पों के बारे में जानकारी मिलेगी. Google Fit Android API की मदद से की जाने वाली कई कार्रवाइयां, Android Health API की मदद से भी की जा सकती हैं. उदाहरण के लिए, Google Fit Recording API के बजाय, मोबाइल पर Recording API का इस्तेमाल किया जा सकता है.
आपको कौनसे एपीआई इस्तेमाल करने हैं, यह तय करने के लिए आपको डेटा टाइप से जुड़ी इन गाइड को पढ़ना चाहिए. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि Health Connect से कौनसा डेटा पढ़ा जा सकता है और Health Services का इस्तेमाल करके, Wear OS डिवाइसों से कौनसा डेटा पढ़ा जा सकता है:
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े डेटा टाइप
एक से ज़्��ादा डिवाइसों पर बेहतर अनुभव देने के लिए, Health Services और Health Connect, दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. इससे लोगों को ज़्यादा फ़ायदा मिलता है.