Google की तकनीक की मदद से बड़ी चुनौतियों का सामना करें
अपनी गैर-लाभकारी संस्था के मिशन को जगजाहिर करें, मदद करने वाले नए लोगों को शामिल करें, नए तरीकों से ऑनलाइन चंदा इकट्ठा करें—'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' में शामिल होने पर आप यह सभी काम करने के साथ ही और भी काफ़ी कुछ कर सकते हैं.
'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते का अनुरोध करें
आपकी गैर-लाभकारी संस्था की पुष्टि कर लिए जाने के बाद, हम आपको ईमेल से सूचित करेंगे
इसके बाद आप अलग-अलग उत्पादों को चालू करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं
'Google गैर-लाभकारी संस्थाओं के लिए' खाते का अनुरोध करें
जब हम यह पुष्टि कर लेंगे कि आपके संगठन को मंज़ूरी दी गई है, तब आप अपनी ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने वाले Google उत्पादों का इस्तेमाल शुरू कर पाएंगे.