Google Search पर, एआई मोड का इस्तेमाल करके जवाब पाना

एआई मोड, एआई की मदद से जवाब देने वाली, Google की बेहतरीन सुविधा है. इस मोड में कोई भी सवाल पूछें और एआई से उसका जवाब पाएं. ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, फ़ॉलो-अप वाले सवाल पूछें और मददगार वेबसाइटों के लिंक पाएं. एआई मोड में ऐडवांस रीज़निंग का इस्तेमाल होता है. इसकी मदद से AI जवाब की सुविधा को और बेहतर बनाया गया है. इसमें तर्क और इंटरैक्शन की बेहतर सुविधाएं जोड़ी गई हैं. इस मोड में, आपके सवाल को छोटे-छोटे विषयों में बांटा जाता है और हर विषय के बारे में एक साथ जानकारी खोजी जाती है. इस तरह, एआई मोड आपके सवाल का सबसे सही जवाब देने के लिए, वेब को एक्सप्लोर कर सकता है.

एआई मोड, वेब पर मौजूद जानकारी के बारे में Google Search की गहरी समझ का इस्तेमाल करता है. इसका मतलब है कि जवाबों के लिए, अच्छी क्वालिटी वाले वेब कॉन्टेंट का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि तथ्यों के आधार पर सही जवाब दिए जा सकें. एआई मोड, कुछ मामलों में वेब लिंक का एक सेट उपलब्ध कराता है. ऐसा तब होता है, जब एआई को लगता है कि उसका जवाब ज़्यादा मददगार नहीं है या जवाब की क्वालिटी अच्छी नहीं है. एआई मोड, शुरुआती दौर के बाकी एआई प्रॉडक्ट की तरह ही है. इसलिए, कभी-कभी इससे गलतियां हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो हमारा सुझाव है कि आप पसंद करें / ना��संद करें को चुनकर सुझाव/राय दें या शिकायत करें, ताकि हम इस सुविधा को लगातार बेहतर बना सकें.

हम एआई मोड को लगातार बेहतर बनाते रहेंगे. आने वाले समय में इसमें और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी और इसका यूज़र इंटरफ़ेस अपडेट किया जाएगा. साथ ही, हम उपयोगकर्ताओं को वेब ऐक्सेस करने और उससे जुड़ने के नए तरीके उपलब्ध कराते रहेंगे.

एआई मोड में, एक्सपेरिमेंट के तौर पर उपलब्ध नई सुविधाओं का ऐक्सेस सबसे पहले पाने के लिए, Search Labs में जाकर, "एआई मोड" एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट इन करें.

अहम जानकारी: एआई से मिले जवाबों में गलतियां हो सकती हैं. जानें कि Google किस तरह डेटा का इस्तेमाल करके, Search में जनरेटिव एआई को बेहतर बनाता है.

एआई मोड की उपलब्धता

  • एआई मोड, अमेरिका और भारत में रहने वाले ज़्यादातर लोगों के लिए उपलब्ध है. हम इस सुविधा को अन्य देशों और इलाकों में ज़्यादा लोगों के लिए, जल्द से जल्द उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं.
  • बेहतरीन अनुभव पाने के लिए, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करें, ताकि Search पर इस्तेमाल हुए कीवर्ड का इतिहास सेव होने लगे. इस सेटिंग के बंद रहने पर भी एआई मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन खोज या सवालों के सिलसिले को वहां से शुरू नहीं किया जा सकता जहां उसे पिछली बार छोड़ा गया था.
    • जिन Workspace उपयोगकर्ताओं के लिए Search और Assistant की सुविधा बंद है उन्हें Search पर इस्तेमाल हुए कीवर्ड का इतिहास नहीं मिलता. इन सेवाओं को Admin console के ज़रिए, सिर्फ़ उनका Workspace एडमिन चालू कर सकता है.
    • निगरानी में रखे गए, बच्चों के खातों की सेटिंग, Family Link ऐप्लिकेशन से मैनेज की जा सकती हैं.

एआई मोड को ऐक्सेस करने का तरीका

एआई मोड को तीन तरीकों से ऐक्सेस किया जा सकता है:

  • google.com/aimode पर जाएं.
  • www.google.com पर जाएं. इसके बाद, खोज बार में कोई सवाल डालें और खोज बार के नीचे मौजूद, एआई मोड पर टैप करें.
  • Google ऐप्लिकेशन Google logo में, होम स्क्रीन पर एआई मोड पर टैप करें.

एआई मोड को इस्तेमाल करने का तरीका

एआई मोड में ये काम किए जा सकते हैं:

  • बोलकर, इमेज का इस्तेमाल करके या टेक���स्ट के ज़रिए, किसी भी तरह के सवाल पूछकर एआई से जवाब पाए जा सकते हैं.
  • किसी विषय के बारे में फ़ॉलो-अप वाले सवाल पूछें.
  • वेब पर मौजूद अलग-अलग सोर्स के ज़रिए मिली जानकारी से, विषयों के बारे में बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.
  • एआई मोड के इतिहास AI mode history की मदद से, खोज या सवालों के सिलसिले को वहीं से शुरू किया जा सकता है जहां आपने उसे पिछली बार छोड़ा था.

लिखकर सवाल पूछना

  1. स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में मौजूद, किसी भी विषय के बारे में पूछें बार में अपना सवाल डालें.
  2. फ़ॉलो-अप वाला या कोई नया सवाल पूछने के लिए, स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में मौजूद, किसी भी विषय के बारे में पूछें बार में टाइप करें.

बोलकर सवाल पूछना

  1. स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में मौजूद, किसी भी विषय के बारे में पूछें बार में माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.
  2. अपना सवाल पूछें.
  3. फ़ॉलो-अप वाला या नया सवाल पूछने के लिए, स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में मौजूद, किसी भी विषय के बारे में पूछें बार में माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.

इमेज के ज़रिए सवाल पूछना

अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Google ऐप्लिकेशन Google logo में उपलब्ध है.

  1. खोज बार में, Lens पर टैप करें.
  2. फ़ोटो खींचें या कोई इमेज अपलोड करें.
  3. कोई नया सवाल पूछने या पिछले सवाल के फ़ॉलो-अप के लिए, स्क्रीन के सबसे निचले हिस्से में मौजूद, किसी भी विषय के बारे में पूछें बार में टाइप करें.

सलाह: खोज के नतीजों और एआई मोड के बीच स्विच करने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद सभी पर टैप करें.

एआई मोड कैसे काम करता है

एआई मोड में, कोई भी सवाल पूछने पर एआई की मदद से तैयार किए गए जवाब मिलते हैं. साथ ही, ज़्यादा जानकारी के लिए उससे जुड़े लिंक भी मिलते हैं. यहां ऐसे सवाल पूछे जा सकते हैं जिनके जवाब पाने के लिए आपको पहले बहुत रिसर्च करनी पड़ती थी. जैसे, किसी नए विषय के बारे में जानना या विकल्पों की तुलना करना. साथ ही, फ़ॉलो-अप वाले सवाल पूछे जा सकते हैं. एआई मोड “क्वेरी फ़ैन-आउट” तकनीक का इस्तेमाल करता है. इसमें आपके सवाल को छोटे-छोटे विषयों में बांटकर, कई डेटा सोर्स में इन विषयों के बारे में एक साथ जानकारी खोजी जाती है. इसके बाद, सभी नतीजों को मिलाकर ऐसा जवाब तैयार किया जाता है जिसे समझना आसान हो. Search में इस्तेमाल किए जाने वाले एआई मोड और AI जवाबों के बारे में ज़्यादा जानें.

एआई मोड, शुरुआती दौर के किसी अन्य एआई प्रॉडक्ट की तरह ही है. इसलिए, कभी-कभी इससे गलतियां हो सकती हैं. उदाहरण के लिए, एआई मोड कुछ मामलों में वेब कॉन्टेंट को गलत तरीके से समझ सकता है या कॉन्टेक्स्ट को समझने में चूक सकता है. ऐसा Search के किसी भी ऑटोमेटेड सिस्टम (कार्रवाइयों को अपने-आप पूरा करने वाला सिस्टम) के साथ हो सकता है.

जवाबों की दोबारा जांच करने का तरीका:

Search Labs में "एआई मोड"

अहम जानकारी: Search Labs में एआई मोड, 18 साल और इससे ज़्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

Search में जनरेटिव एआई की ज़्यादा सुविधाएं एक्सप्लोर करने के लिए, Search Labs में "एआई मोड" एक्सपेरिमेंट के लिए ऑप्ट इन करें. Search Labs ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां अलग-अलग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग होती है. इस बारे में ज़्यादा जानें कि “एआई मोड” एक्सपेरिमेंट कहां-कहां उपलब्ध है.

एआई मोड में मिलने वाली ऐडवांस सुविधाओं के बारे में जानें

एआई मोड में, Gemini 2.5 Pro का इस्तेमाल करके, मुश्किल सवालों के जवाब पाने के लिए ऐडवांस सुविधाओं को आज़माया जा सकता है. Gemini 2.5 Pro, ऐडवांस रीज़निंग, गणित, और कोडिंग से जुड़े सवालों के जवाब देने में माहिर है. यह मुश्किल से मुश्किल सवालों के जवाब पाने में आपकी मदद करता है. साथ ही, ज़्यादा जानकारी देने के लिए लिंक भी उपलब्ध कराता है. Google AI Pro और Google AI Ultra के सदस्य, Deep Search में 2.5 Pro मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा, वे एआई मोड टैब में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेन्यू  से भी 2.5 Pro मॉडल को चुन सकते हैं. वहीं, एआई मोड का डिफ़ॉल्ट मॉडल, तेज़ी से ज़्यादातर सवालों के जवाब देता रहेगा और हर तरह की जानकारी उपलब्ध कराएगा.

एआई मोड में, इन ऐडवांस सुविधाओं को ऐक्सेस करने के लिए, Google AI Pro और Google AI Ultra प्लान खरीदें.

अपने खाते से, एआई मोड में की गई गतिविधि का इतिहास मिटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, एआई मोड पर जाएं.
  2. खाते में सेव की गई पिछली खोजों को देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद, एआई मोड का इतिहास AI mode history पर क्लिक करें.
  3. एआई मोड में खोज इतिहास मिटाने के लिए दो विकल्प हैं:
    • किसी खोज को मिटाएं: एआई मोड में की गई खोज के इतिहास के बगल में मौजूद, पर क्लिक करें.
    • एआई मोड की अपनी गतिविधि का पूरा इतिहास मिटाएं: More इसके बाद पूरा इतिहास मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. इसके अलावा, एआई मोड की अपनी गतिविधि का डेटा मिटाने के लिए, खोज इतिहास वाले पेज पर जाकर, बंद करें पर क्लिक करें.

एआई मोड में की गई गतिविधि का इतिहास मिटाने पर क्या होता है

  • एआई मोड का इतिहास मिटाने के बावजूद, आपका डेटा कुछ समय के लिए 'मेरी गतिविधि' में दिख सकता है. यह डेटा 24 घंटे से कम समय में अपने-आप मिट जाएगा. आपके पास 'मेरी गतिविधि' में जाकर, इस डेटा क�� मैन्युअल तरीके से मिटाने का विकल्प भी है.
  • अगर आपने क्वेरी के लिए, AI जवाब की सुविधा का इस्तेमाल किया है और फिर आपने "एआई मोड में ज़्यादा जानकारी पाएं" विकल्प चुना है, तो आपको उस इंटरैक्शन के लिए, खोज इतिहास में दो एंट्री दिख सकती हैं. पहली एंट्री में आपकी ओरिजनल क्वेरी दिखती है और दूसरी एंट्री में, फ़ॉलो-अप सवालों के लिए एआई मोड पर स्विच करने की जानकारी दिखती है. एआई मोड की गतिविधि का इतिहास मिटाने के बाद भी, यह खोज आपके खोज इतिहास में दिखेगी. पूरी तरह से मिटाने के लिए, आपको इसे अपने खोज इतिहास से भी मिटाना होगा.

डेटा की मदद से, Google को Search में जनरेटिव एआई डेवलप करने में कैसे मदद मिलती है

Search पर जनरेटिव एआई की सुविधाओं और इनसे जुड़ी मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने और बेहतर बनाने के लिए, Google इन एआई सुविधाओं और Search के साथ हुए लोगों के इंटरैक्शन का इस्तेमाल करता है. इसमें इंटरैक्शन का डेटा शामिल हो सकता है, जैसे कि लोग क्या खोजते हैं और Google को क्या सुझाव, शिकायत या राय देते हैं. उपयोगकर्ताओं के सुझाव, राय या शिकायत और मैन्युअल तरीके से की गई समीक्षाओं के आधार पर, हम पूरी ज़िम्मेदारी के साथ इन नतीजों और प्रॉडक्ट का आकलन करते हैं और दोनों को बेहतर बनाने की दिशा में काम करते हैं.

जब समीक्षा करने वाले लोग, Search के मशीन लर्निंग मॉडल की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करते हैं, तब हम उपयोगकर्ताओं की निजता की सुरक्षा के लिए कई सावधानियां बरतते हैं:

  • समीक्षक जिस डेटा को देखते हैं और व्याख्या करते हैं उसे उपयोगकर्ताओं के खातों से अलग रखा जाता है.
  • ऑटोमेटेड टूल की मदद से, पहचान से जुड़ी जानकारी और संवेदनशील निजी जानकारी को हटा दिया जाता है.

सुझाव/राय दें या शिकायत करें

आपके सुझाव/राय या शिकायत से, हमें एआई मोड को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. सुझाव/राय देने या शिकायत करने का तरीका यहां बताया गया है:

  • जवाब को रेटिंग देने के लिए:
    • एआई मोड से मिले हर जवाब के सबसे नीचे, आपको पसंद करने का आइकॉन और नापसंद करने का आइकॉन दिखेगा.
    • अगर आपको एआई मोड से मिला जवाब मददगार लगा, तो पर क्लिक करें. हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, इसके बारे में बताएं पर क्लिक करें. इसके बाद, अपनी बात से सबसे ज़्यादा मेल खाने वाली कैटगरी चुनें. टेक्स्ट फ़ील्ड में ज़्यादा जानकारी जोड़ने का सुझाव दिया जाता है.
    • अगर आपको लगता है कि एआई मोड से मिला जवाब गलत है, काम का नहीं है या उसमें किसी अन्य तरह की समस्या है, तो पर क्लिक करें. हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, वह कैटगरी चुनें जिसमें आपकी समस्या के बारे में ठीक तरह से बताया गया हो. टेक्स्ट फ़ील्ड में ज़्यादा जानकारी जोड़ने का सुझाव दिया जाता है.
  • सबमिट करने के लिए:
    • अपना सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, सबमिट करें पर क्लिक करें. आपके सबमिट किए गए सुझाव/राय या शिकायत में, आपकी हाल ही की सर्च क्वेरी और उसके खोज नतीजे शामिल होते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4720159402769163720
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false
false
false