इंप्रेशन, रैंकिंग, और क्लिक क्या हैं?

यह पेज Search Console और खास तौर पर, परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में इस्तेमाल किए गए इंप्रेशन, रैंकिंग, और क्लिक के डेटा को समझने में मदद करता है.

यहां बताए गए दिशा-निर्देशों, जैसे कि कैरसेल में किसी आइटम के दिखने के लिए ज़रूरी शर्त या उसकी रैंकिंग (दिखने के क्रम) में बदलाव हो सकता है.

शुरुआती जानकारी

Search Console से मिले डेटा से पता चलता है कि Google Search, News, और 'डिस्कवर' में दिखने वाले आपके कॉन्टेंट या आपकी साइट के लिंक को लोग कितना देखते और खोलते हैं. यह ��ेटा अलग-अलग परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में उपलब्ध होता है.

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में ये मेट्रिक शामिल हैं:

  • इंप्रेशन: इससे पता चलता है कि किसी व्यक्ति को Google के खोज नतीजों में आपकी साइट का लिंक कितनी बार दिखा. खोज के नतीजों के हिसाब से यह तय होता है कि लिंक को देखने के लिए, उसे स्क्रोल करना पड़ेगा या बड़ा करना होगा. नीचे ज़्यादा जानकारी देखें.
  • क्लिक: इससे पता चलता है कि किसी व्यक्ति ने Google के खोज नतीजों में आपकी साइट के लिंक पर कितनी बार क्लिक किया. नीचे ज़्यादा जानकारी देखें.
  • (औसत) रैंकिंग: यह Google के खोज नतीजों में, क्रम के आधार पर मौजूद लिंक की रैंकिंग होती है. इसमें सबसे ऊपर दिखने वाले लिंक की रैंक एक और दूसरे नंबर वाले लिंक की रैंक दो होती है. इसी तरह रैंकिंग आगे जारी रहती है. यह रैकिंग, सिर्फ़ Google Search के नतीजों के लिए दिखाई जाती है. इस बारे में ज़्यादा जानकारी नीचे दी गई है.
  • क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): यह दर, क्लिक की संख्या को इंप्रेशन की संख्या से भाग देने पर मिलने वाला नंबर होता है.

इस दस्तावेज़ में, इन मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानकारी दी गई है. साथ ही, इसमें Google Search के नतीजों में दिखने वाले कई तरह के आइटम को लागू करने से जुड़ी जानकारी भी दी गई है.

खोज के नतीजों के अलग-अलग हिस्सों के बारे में जानकारी

Google Search पर, कॉन्टेंट को कई अलग-अलग फ़ॉर्मैट में दिखाया जा सकता है. इसमें लिंक, इमेज या जानकारी वाले स्निपेट शामिल हैं. उदाहरण के लिए, यहां खोज का सामान्य नतीजा दिया गया है. इसमें सिर्फ़ एक लिंक ("क्लासिक सादा नीला लिंक") शामिल है:

एक लिंक वाला बुनियादी खोज नतीजा. और हां, यह सही वर्तनी है. किसी गड़बड़ी की शिकायत न करें :)

कोई एलिमेंट, कंपाउंड एलिमेंट भी हो सकता है, जिसमें कई लिंक और इंटरैक्टिव एलिमेंट शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए, एएमपी पेजों की ऐसी सूची जिसे दाईं और बाईं तरफ़ स्क्रोल किया जा सकता है या कई लिंक वाली नॉलेज पैनल एंट्री

सारा डेटा, एलिमेंट में मौजूद लिंक या उस यूआरएल से जोड़ा जाता है जिसपर हर लिंक लेकर जाता है. क्लिक, इंप्रेशन, और रैंकिंग से जुड़े डेटा को लिंक के कैननिकल यूआरएल में जोड़ा जाता है. कैननिकल यूआरएल, वह यूआरएल होता है जिसे Google किसी पेज के लिए, सबसे सही यूआरएल के रूप में चुनता है. ऐसा तब होता है, जब एक से ज़्यादा यूआरएल, लोगों को एक ही पेज पर ले जाते हैं. उदाहरण के लिए, अगर साइट के किसी पेज के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्शन के यूआरएल अलग-अलग हों. ज़्यादा जानकारी देखें.

कभी-कभी कोई लिंक, साफ़ तौर पर एक लिंक ही होता है. जैसे, ऊपर दिया गया सादा नीला लिंक. कभी-कभी लिंक को पहचानना मुश्किल होता है: उदाहरण के लिए, इमेज सर्च में शामिल कोई इमेज असल में, होस्ट पेज पर मौजूद इमेज का लिंक होता है. किसी भी एलिमेंट के हर लिंक में उसका डेटा जोड़ा जा सकता है. जैसे, इंप्रेशन, क्लिक वगैरह. इस बारे में, ज़्यादा जानकारी बाद में दी गई है.

इंप्रेशन क्या होता है?

इंप्रेशन का मतलब है कि लोगों ने Search, 'डिस्कवर' या News में, आपकी साइट का लिंक देखा (या संभावित तौर पर देखा) है.

आम तौर पर, जब भी कोई आइटम नतीजों के मौजूदा पेज पर दिखता है, तो उसे इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. भले ही, उस आइटम को स्क्रोल करके देखा गय�� हो या नहीं. ऐसा तब तक होता है, जब तक लोगों को ज़्यादा नतीजे देखने के लिए क्लिक करने की ज़रूरत नहीं पड़ती (जैसे, लिंक देखने के लिए "ज़्यादा देखें" पर क्लिक करना ज़रूरी हो).

हालांकि, खोज के नतीजों के विजेट अलग से स्क्रोल या बड़े किए जा सकते हैं. जैसे, नतीजे के कैरसेल या अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के नतीजे सेक्शन को बड़ा करना. ऐसा करते समय, इंप्रेशन हासिल करने के लिए ज़रूरी है कि आइटम को स्क्रोल करके, कैरसेल में देखा जाए या उसे क्लिक करके बड़ा किया जाए.

कुछ नतीजों को पेज में बांटने (इनफ़ाइनाइट स्क्रोलिंग) के बजाय, स्क्रोल किए जाने वाले नतीजों के तौर पर दिखाया जाता है. जैसे, मोबाइल पर इमेज के लिए की गई खोज के नतीजे या 'डिस्कवर' में दिखाए गए कार्ड. ऐसे नतीजों के लिए, किसी आइटम के इंप्रेशन की गिनती तब की जाती है, जब उसे स्क्रोल करके देखा जाता है.

सामान्य नियम यह है कि अगर आपने ज़्यादा नतीजे देखने के लिए क्लिक किया, तो इंप्रेशन की गिनती तब की जाती है, जब कोई लिंक, खोज के मौजूदा सेट में शामिल हो. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि लिंक को स्क्रोल करके देखा गया या नहीं. हालांकि, किसी खास तरह के आइटम के बारे में पता करने के लिए, नीचे दी गई जानकारी पढ़ें.

एक ही क्वेरी या सेशन के दौरान, स्क्रोल करते हुए किसी लिंक से हटने और उस पर वापस आने या किसी पेज से हटने और उस पर वापस आने को, एक से ज़्यादा इंप्रेशन के तौर पर नहीं गिना जाता.

इंप्रेशन अहम क्यों हैं?

इंप्रेशन इसलिए अहम हैं, क्योंकि आपकी प्रॉपर्टी तक क्लिक करके पहुंचने के लिए, खोज नतीजों में उसके लिंक का दिखना ज़रूरी होता है. हालांकि, आपका ध्यान सिर्फ़ ज़्यादा इंप्रेशन लेने पर नहीं होना चाहिए, बल्कि काम के इंप्रेशन लेने पर होना चाहिए. इसका मतलब है कि आपका लिंक उन लोगों को दिखना चाहिए जिनके लिए आपकी जानकारी काम की है और पढ़ने के लायक है. जिन लोगों को आपका कॉन्टेंट काम का नहीं लगता और जो तुरंत आपके लिंक से हट जाएंगे उन्हें लिंक दिखाना या उनसे लिंक पर क्लिक लेना, वेबसाइट पर ट्रैफ़िक पाने और लोगों का भरोसा जीतने का एक अच्छा तरीका नहीं है. जो लोग यह मानते हैं कि "खराब प्रमोशन जैसी कोई चीज़ नहीं होती" वे उपयोगकर्ताओं की पसंद-नापसंद के बारे में नहीं सोचते.

प्रॉपर्टी या पेज के हिसाब से इंप्रेशन की गिनती करना

अगर खोज के किसी एक एलिमेंट में कई लिंक शामिल हों, तो इंप्रेशन की गिनती, यूआरएल या प्रॉपर्टी के हिसाब से की जाती है. यह परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में फ़िल्टर करने के कई विकल्पों पर निर्भर करता है.

यहां प्रॉपर्टी और यूआरएल के हिसाब से डेटा को अलग-अलग ग्रुप में बांटने की तुलना का उदाहरण दिया गया है. यह उदाहरण लोगों को, नीचे दी गई कई इमेज और टेक्स्ट लिंक वाले नॉलेज पैनल दिखने पर आधारित है:

लिंक दिखाने वाले ज्ञान के ग्राफ़ वाला कार्ड

  • प्रॉपर्टी के हिसाब से डेटा को ग्रुप में बांटने वाली परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखने पर, पूरे कार्ड के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है:
    • www.example.com - 1 इंप्रेशन

  • हालांकि, अगर पेज के हिसाब से डेटा को ग्रुप में बांटने वाली परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखें, तो पांच पेज दिखते हैं और हर पेज के लिए एक इंप्रेशन होगा:
    • www.example.com (टेक्स्ट लिंक) - एक इंप्रेशन
    • www.example.com/rain (एक टेक्स्ट लिंक, एक इमेज लिंक) - एक इंप्रेशन
    • www.example.com/rainbow (एक टेक्स्ट लिंक, एक इमेज लिंक) - एक इंप्रेशन
    • www.example.com/shamrock (एक इमेज लिंक) - एक इंप्रेशन
    • www.example.com/lightning (एक इमेज लिंक) - एक इंप्रेशन

नॉलेज पैनल में इनमें से कुछ यूआरएल के एक से ज़्यादा लिंक होते हैं. हालांकि, पेज के हिसाब से डेटा को ग्रुप में बांटते समय, एक ही पेज पर मिले सभी इंप्रेशन को एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.

इंप्रेशन को कैसे गिना जाता है, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, एलिमेंट से जुड़ी खास जानकारी देखें.

रैंकिंग क्या होती है?

रैंक की गिनती, सिर्फ़ Google Search के नतीजों के लिए की जाती है.

Google Search के खोज के नतीजों वाले पेज में, खोज के नतीजे से जुड़े कई एलिमेंट शामिल होते हैं. "रैंक" की मेट्रिक से यह पता चलता है कि पेज पर अन्य नतीजों की तुलना में, कोई लिंक किस जगह पर दिखा. Search Console में इस मेट्रिक को औसत रैंक के तौर पर दिखाया जाता है, जो इंप्रेशन की कुल संख्या का औसत होता है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हर बार किसी लिंक के दिखने पर उसकी रैंक अलग होती है.

आम तौर पर, Google Search में रैंक को पेज के मुख्य हिस्से में, ऊपर से नीचे की ओर गिना जाता है. इसके बाद, दूसरे हिस्से में, ऊपर से नीचे की ओर गिना जाता है. (बाईं से दाईं ओर लिखी जाने वाली भाषाओं के मामले में, बाईं ओर वाला हिस्सा मुख्य हिस्सा होता है. दाईं से बाईं ओर लिखी जाने वाली भाषाओं के मामले में, दाईं ओर वाला हिस्सा मुख्य हिस्सा होता है). ध्यान दें कि आने वाले समय में, गिनती का यह तरीका बदल सकता है.

Search के नतीजों में हर एलिमेंट की एक ही रैंक होती है. यह बात सभी एलिमेंट पर लागू होती है, जैसे कि एक ही लिंक वाला, कई लिंक वाला या वह एलिमेंट जिसमें चाइल्ड एलिमेंट शामिल होते हैं. आम तौर पर दिखने वाले Search के नतीजों में, एक एलिमेंट में शामिल सभी लिंक की रैंक एक ही होती है. हालांकि, कुछ कंपाउंड एलिमेंट, जैसे कि सूची/जानकारी वाले ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) में, किसी एलिमेंट के लिए तय की गई रैंक, कंटेनर के बजाय, उस कंटेनर में शामिल एलिमेंट की रैंक होती है. किसी खास तरह के एलिमेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, उसके बारे में पढ़ें. आपका एलिमेंट किस तरह का है, अगर इसकी जानकारी यहां नहीं दी गई है, तो मान लें कि एलिमेंट की रैंक, एलिमेंट में मौजूद सभी लिंक पर लागू होती है.

यहां डेस्कटॉप कंप्यूटर पर, खोज नतीजों के पेज का स्कीमैटिक डायग्राम दिखाया गया है, जिसमें कई तरह के नतीजे दिखाए गए हैं:

नतीजों के 2 कॉलम वाले सेट पर स्थिति गिनने का क्रम.

  • रैंक 1, 3, 4, 5 पर सादे नीले लिंक हैं.
  • रैंक 2 पर एएमपी कैरसेल (एक कंपाउंड एलिमेंट) है. इस कैरसेल में, कई एएमपी वाले नतीजे हैं और सभी की रैंक 2 है
  • रैंक 6 पर एक नॉलेज पैनल (एक कंपाउंड एलिमेंट) है. पैनल में सभी लिंक की रैंक 6 है.

औसत स्थान

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में दिखने वाली रैंक, खोज के नतीजों में शामिल आपकी प्रॉपर्टी या पेज के लिंक को मिलने वाली सबसे बेहतर रैंक होती है. रैंकिंग की यह वैल्यू, आपकी प्रॉपर्टी को दिखाने वाली सभी क्वेरी में, आपके लिंक को मिली रैंक का औसत होती है.

उदाहरण:

  1. पहली क्वेरी के जवाब में दिखाए गए खोज के नतीजों में, आपकी प्रॉपर्टी की रैंक दो, चार, और छह है: इसकी रैंक, दो (सबसे बेहतर रैंक) के तौर पर गिनी जाएगी.
  2. दूसरी क्वेरी के जवाब में दिखाए गए खोज के नतीजों में, आपकी प्रॉपर्टी की रैंक तीन, पांच, और नौ है: इसकी रैंक, तीन (सबसे बेहतर रैंक) के तौर पर गिनी जाएगी.
  3. इन दोनों क्वेरी के लिए, औसत रैंक (2 + 3)/2 = 2.5 होगी.

किसी लिंक की रैंक को रिकॉर्ड किए जाने के लिए, यह ज़रूरी है कि उस लिंक पर कोई इंप्रेशन आए. अगर किसी नतीजे के लिए इंप्रेशन नहीं मिलता, तो उस क्वेरी के लिए रैंक को रिकॉर्ड नहीं किया जाता. उदाहरण के लिए, अगर नतीजा, खोज के नतीजों के तीसरे पेज पर होता है, लेकिन लोग सिर्फ़ पहले पेज को देखते हैं, तो उस नतीजे के लिए रैंक को रिकॉर्ड नहीं किया जाता. कुछ दूसरे तरीकों से रिपोर्ट को कॉन्फ़िगर करने पर आपको रैंक की वैल्यू के लिए डैश (-) का निशान दिख सकता है. इसका मतलब है कि किसी भी रैंक को रिकॉर्ड नहीं किया गया है, क्योंकि उपयोगकर्ता को उस क्वेरी के लिए आपकी प्रॉपर्टी नहीं दिखी. उदाहरण के लिए, अगर किसी ऐसे पेज के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल पर दिखने वाले नतीजों की तुलना की जाती है जिसमें डेस्कटॉप पर 10 इंप्रेशन होते हैं, लेकिन मोबाइल पर कोई इंप्रेशन नहीं होता, तो आपको डेस्कटॉप के लिए 10 और मोबाइल के लिए - इंप्रेशन दिखेंगे.

रैंकिंग का विश्लेषण करना

रैंक की वैल्यू एक जटिल मेट्रिक है. इसलिए, अगर आपको इसकी बारीकी की समझ नहीं है, तो आपको सही जानकारी नहीं मिलेगी. उदाहरण के लिए, पिछले डायग्राम में छठी रैंक पर मौजूद नॉलेज पैनल की वैल्यू, पेज पर सबसे ज़्यादा है. हो सकता है कि यह खराब लगे, लेकिन असल में यह बहुत ही अहम जगह पर दिखता है. इसके अलावा, इमेज सर्च में हर पंक्ति और पेज पर दिखने वाले नतीजों की कुल संख्या, स्क्रीन की चौड़ाई और दूसरी बातों पर निर्भर करती है. इसलिए, रैंक से सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है कि पेज पर इमेज कितनी नीचे दिखेगी.

उदाहरण के लिए, यहां पर बताया गया है कि किसी एलिमेंट के लिए रैंक 11 होने पर वह एक पेज में कहां दिख सकता है:

  • डेस्कटॉप पर की गई खोज में, यह नतीजा नॉलेज पैनल में सबसे ऊपर दाईं तरफ़ दिख सकता है
  • डेस्कटॉप पर की गई खोज में यह नतीजा, खोज के नतीजों के दूसरे पेज का पहला आइटम हो सकता है. ऐसा तब होता है, जब पहले पेज पर 10 आइटम हों और पेज के दूसरे हिस्से में कुछ न दिख रहा हो
  • डेस्कटॉप पर इमेज के लिए खोज नतीजों में, यह नतीजा दूसरी या तीसरी लाइन में हो सकता है (जिसे बिना स्क्रोल किए देखा जा सकता है)
  • मोबाइल पर इमेज के लिए की गई खोज में, यह नतीजा छठी लाइन में मौजूद हो सकता है (जो सिर्फ़ स्क्रोल करके देखा जा सकता है)

जैसा कि आपने देखा कि अलग-अलग स्थितियों में, रैंकिंग (दिखने के क्रम) के अलग-अलग मतलब हो सकते हैं. इसलिए, इसे पूरी तरह समझे बिना, आपको कोई अंदाज़ा नहीं लगाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप समय के साथ रैंकिंग में होने वाले बदलावों पर नज़र रखें. खास तौर पर, अचानक होने वाले बदलावों और पूरी रैंक पर ध्यान दें.

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट के हिसाब से, मेरा पेज पांचवीं रैंक पर है, लेकिन जब मैंने इसे खोजा, तो यह आठवीं रैंक पर दिखा!

रैंक की वैल्यू, सभी खोजों का औसत होती है. खास तौर पर खोजते समय, आपके पेज की रैंक, औसत रैंक से अलग हो सकती है. यह कई चीज़ों पर निर्भर करती है, जैसे कि आपका खोज इतिहास, जगह की जानकारी वगैरह.

रैंक कैलकुलेट करना

Google Search के पेज बहुत जटिल होते हैं. इन पर किसी एलिमेंट की रैंक तय करना, इतना आसान नहीं होता. Search के नतीजों में, सिर्फ़ उन एलिमेंट को रैंक दी जाती है जिनमेंरिफ़ाइन न की गई क्वेरी का कम से कम एक लिंक होता है. जिन एलिमेंट में कोई लिंक नहीं होता या सिर्फ़ बेहतर (रिफ़ाइन की गई) क्वेरी के लिंक होते हैं उन्हें कोई भी रैंक नहीं मिलती. उदाहरण के लिए, वैन गो की पेंटिंग का कैरसेल, जिसमें हर इमेज के ज़रिए एक "बेहतर (रिफ़ाइन की गई) क्वेरी" का नतीजा (जो उपयोगकर्ता को Google के नए खोज नतीजों पर ले जाता है) खुलता है. इसके लिए रैंक की गिनती नहीं की जाती है. इसके अलावा, पेज पर कैरसेल की मौजूदगी से, उसके नीचे मौजूद एलिमेंट की रैंक पर असर नहीं पड़ेगा. ऊपर दिए गए उदाहरण में, अगर एएमपी पेज के कैरसेल (दूसरी रैंक पर) के ऊपर, बिना रैंक वाला कोई कैरसेल दिखता है, तो इससे पेज पर कहीं भी, रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ता.

वहीं दूसरी ओर, खोज के मुख्य पेज पर मौजूद कुछ इमेज थंबनेल, वेब पेज पर ले जाते हैं. ऐसा शायद थंबनेल बड़ा करने के लिए, उस पर एक और क्लिक करने के बाद होता है. इसलिए, इन थंबनेल को रैंक का प्लेसहोल्डर माना जाता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी फ़ीचर्ड स्निपेट में सोर्स प्रॉपर्टी का लिंक होता है, तो आम तौर पर वह स्निपेट रैंक में सबसे पहले आएगा. ध्यान दें कि विज्ञापनों को खोज के नतीजों में कोई रैंक नहीं दी जाती.

क्लिक क्या होता है?

ज़्यादातर नतीजों के लिए, लोगों को Google Search, News या डिस्कवर के बाहर किसी पेज पर ले जाने वाले क्लिक की गिनती, क्लिक के तौर पर की जाती है. हालांकि, लोगों को Google के प्लैटफ़ॉर्म पर ही रखने वाले लिंक पर किए गए क्लिक की गिनती, क्लिक के रूप में नहीं की जाती. (आम तौर पर, एएमपी क्लिक से Google एएमपी रीडर खुलता है. इसे क्लिक के तौर पर गिना जाता है.) Google Search से बाहर न जाने वाले क्लिक के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, क्वेरी को बेहतर बनाना क्या होता है? देखें.

किसी बाहरी पेज पर ले जाने वाले खोज के नतीजे पर क्लिक करके, वापस आकर पुराने वाले लिंक पर फिर से क्लिक किया जाए, तो इसे एक ही क्लिक के तौर पर गिना जाता है. क्लिक किए गए हर लिंक के लिए, किसी दूसरे लिंक पर क्लिक करने को एक क्लिक के तौर पर गिना जाता है.

खोज के कुछ नतीजे, क्लिक की गिनती अलग तरीके से करते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, आपका खोज एलिमेंट किस तरह का है, इससे जुड़ा दस्तावेज़ पढ़ें.

क्वेरी को बेहतर बनाना (रिफ़ाइनमेंट) क्या होता है?

अगर Search के नतीजों में शामिल किसी ऐसे लिंक पर क्लिक किया जाए जिससे एक नई क्वेरी के नतीजे दिखाए जाएं, तो इस प्रोसेस को क्वेरी को बेहतर बनाना (रिफ़ाइनमेंट) कहा जाता है. उदाहरण के लिए, अगर "बिल्लियों की नस्��" के लिए खोजा गया है, तो हो सकता है कि नतीजों में अलग-अलग नस्ल वाली बिल्लियों की फ़ोटो गैलरी दिखे. गैलरी की किसी एक इमेज पर क्लिक करने पर, चुनी हुई नस्ल के लिए नई क्वेरी के तौर पर नतीजे दिखाए जाते हैं. हालांकि, ऐसा करने पर, Google Search के बाहर किसी दूसरे पेज पर नहीं भेजा जाता.

इसी तरह, अगर आप डिफ़ॉल्ट वेब व्यू में, "मोटी बिल्लियां" खोजें और फिर इमेज से जुड़े नतीजों वाले व्यू (या वीडियो से जुड़े नतीजे वाले या समाचार से जुड़े नतीजे वाले या किसी भी अन्य तरह के खोज के नतीजे वाले व्यू) पर स्विच करें, तो जितनी बार व्यू बदला गया होगा उतनी बार क्वेरी को बेहतर (रिफ़ाइन) बनाया जाएगा.

अगर कोई लिंक किसी क्वेरी को बेहतर (रिफ़ाइन) करने का लिंक है, तो उस लिंक के लिए क्लिक और इंप्रेशन की गिनती नहीं की जाती. अगर इस पर गौर करें, तो समझ में आ जाता है कि ऐसा क्यों होता है: क्वेरी को बेहतर (रिफ़ाइन) करने के लिंक के टारगेट पेज का मालिक... Google होता है! खोज के नतीजों वाले पेज से बाहर ले जाने वाले क्लिक या इंप्रेशन ही, Search Console में क्लिक या इंप्रेशन के तौर पर गिने जाते हैं.

अगर लोग क्वेरी को बेहतर बनाने के लिंक को फ़ॉलो करते हैं, तो इसका मतलब है कि वे नई क्वेरी कर रहे हैं. यह क्वेरी, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द डालने वाले बॉक्स में दिखती है. नए नतीजे वाले पेज पर मिलने वाले सभी इंप्रेशन, रैंकिंग, और क्लिक के डेटा की गिनती, लोगों की इस नई क्वेरी से मिलने वाले डेटा के तौर पर की जाती है.

डेटा किस यूआरएल से जुड़ा है?

Search Console, आपकी परफ़ॉर्मेंस से जुड़े डेटा के विश्लेषण को आसान बनाता है. इसके लिए, एक कैननिकल यूआरएल को चुना जाता है, जो किसी पेज के सभी वर्शन के बारे में बताता है. इन वर्शन में, डिवाइस किस तरह का है (डेस्कटॉप या मोबाइल), एक ही पेज पर ले जाने वाले अलग-अलग यूआरएल, और पेज के वैकल्पिक भाषा वाले वर्शन भी शामिल होते हैं.

किसी पेज के सभी वर्शन के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक से जुड़े डेटा को, उस पेज के कैननिकल यूआरएल के डेटा में जोड़ दिया जाता है. Google, हर पेज के लिए यह यूआरएल चुनता है. हालांकि, कुछ मामलों में, इस डेटा को कैननिकल यूआरएल के बजाय, मूल यूआरएल से जुड़े डेटा में जोड़ा जा सकता है. इसका मतलब यह है कि भले ही आपके पास पेज के मोबाइल और डेस्कटॉप वर्शन के लिए अलग-अलग यूआरएल हैं, लेकिन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में क्लिक की पूरी जानकारी एक ही यूआरएल के लिए दिखेगी. इस तरह, अपने पेज की परफ़ॉर्मेंस देखने के लिए, आपको अपने किसी पेज के मोबाइल यूआरएल का पूरा डेटा, उसी पेज के डेस्कटॉप यूआरएल में मैन्युअल रूप से नहीं जोड़ना होगा. (ध्यान दें कि अगर आप चाहें, तो डेटा को डिवाइस या अन्य किसी कैटगरी के मुताबिक बांटने के लिए, रिपोर्ट में एक फ़िल्टर जोड़ा जा सकता है).

अगर आपकी वेबसाइट, उपयोगकर्ता को Google से आने के बाद किसी दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट करती है, तो इंप्रेशन या क्लिक को पहले वाले यूआरएल के आंकड़ों में ही शामिल किया जाएगा.

नतीजे के टाइप के हिसाब से, काम करने के तरीके से जुड़ी ज़्यादा जानकारी

किसी खास तरह के नतीजों के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और पोज़िशन को रिकॉर्ड करने के बारे में यहां ज़्यादा जानकारी दी गई है. यह सूची पूरी नहीं है.

एआई मोड

एआई मोड, AI जवाब को ज़्यादा बेहतर तरीके से दिखाता है. इसमें, एआई की मदद से तैयार किए गए जवाब के साथ वेब रिसॉर्स के लिंक भी दिखते हैं. इन लिंक से, दी गई जानकारी के बारे में बेहतर तरीके से पता चल पाता है या उपयोगकर्ता को काम के वेबपेज देखने के लिए निर्देश मिलते हैं. एआई मोड, उपयोगकर्ता के सवाल को सब-विषयों में बांटता है और हर विषय के लिए एक साथ खोज करता है. साथ ही, उपयोगकर्ता ज़्यादा जानकारी भी पा सकते हैं.

अगर कोई उपयोगकर्ता एआई मोड में फ़ॉलो-अप सवाल पूछता है, तो इसका मतलब है कि वह नई क्वेरी कर रहा है. नए जवाब में सभी इंप्रेशन, रैंकिंग, और क्लिक के डेटा की गिनती, इस नई उपयोगकर्ता क्वेरी से आने वाली गिनती के रूप में की जाती है.

ध्यान दें: Search Console में, Search Labs के एक्सपेरिमेंट का डेटा शामिल नहीं होता. इसकी वजह यह है कि ये एक्सपेरिमेंट अब भी डेवलपमेंट के दौर में हैं.

एआई से मिली जानकारी

एआई से मिली जानकारी में, वेब रिसॉर्स के लिंक के साथ खास जानकारी दिखाई जाती है. इन लिंक से, दी गई जानकारी के बारे में बेहतर तरीके से पता चल पाता है. 

  • क्लिक: एआई से मिली जानकारी में मौजूद बाहरी पेज के लिंक पर क्लिक करने से, उसकी गिनती एक क्लिक के तौर पर की जाती है. 
  • इंप्रेशन: इंप्रेशन के मानक नियम लागू होते हैं. इंप्रेशन के तौर पर गिने जाने के लिए, लिंक को स्क्रोल करके देखा जाना चाहिए या व्यू में बड़ा किया जाना चाहिए.
  • पोज़िशन: खोज के नतीजों में, AI जवाब की एक ही पोज़िशन होती है और इसमें शामिल सभी लिंक को भी वही पोज़िशन दी जाती है. 
ध्यान दें: Search Console में, Search Labs के एक्सपेरिमेंट का डेटा शामिल नहीं होता. इसकी वजह यह है कि ये एक्सपेरिमेंट अब भी डेवलपमेंट के दौर में हैं.

एएमपी पेज

एएमपी पेज, सामान्य नतीजे के लिंक या कैरसेल के अंदर खास जानकारी के तौर पर दिख सकता है. कैरसेल में खास जानकारी के तौर पर दिख रहे एएमपी पेज को क्लिक करने पर, खास एएमपी व्यूअर में पूरा एएमपी पेज खुल जाता है. उपयोगकर्ता इस व्यूअर में सभी एएमपी पेजों को उसी क्रम में देख सकते हैं जिस क्रम में पेजों को कैरसेल में शामिल किया गया है. रिपोर्ट में जिस यूआरएल का डेटा शामिल किया गया है वह एएमपी पेज का कैननिकल यूआरएल है.

  • क्लिक: कैरसेल में खास जानकारी के तौर पर दिख रहे किसी एएमपी पेज पर क्लिक करने (पेज खोलने) पर, उसकी गिनती क्लिक के रूप में की जाती है. एएमपी व्यूअर में पूरा एएमपी पेज देखने पर, उसकी गिनती क्लिक और इंप्रेशन, दोनों के रूप में की जाती है. ऐसे में, अगर आपने एएमपी व्यूअर खोला और उसमें पेज को देखा, तो हर पेज के लिए, एक क्लिक और एक इंप्रेशन की गिनती की जाएगी. हालांकि, ऐसा पेज को सिर्फ़ पहली बार देखने पर होता है.
  • इंप्रेशन: किसी एएमपी पेज के लिए इंप्रेशन की गिनती तब की जाती है, जब वह पेज, खोज के नतीजों के कैरसेल में या पूरे पेज वाले एएमपी व्यूअर में दिख रहा हो. इंप्रेशन की गिनती सिर्फ़ एक बार की जाती है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि लोग, पेज को कैरसेल में या व्यूअर में कितनी बार देखते हैं. अगर खोज के नतीजे का कोई लिंक नतीजे के तौर पर, सामान्य "नीले लिंक" वाले किसी ऐसे एएमपी पेज को दिखाता है जो कैरसेल में मौजूद नहीं है, तो उसकी गिनती भी इंप्रेशन के तौर पर की जाती है.
  • रैंक: यह पेज पर शामिल खोज के नतीजे के एलिमेंट की रैंक होती है. एलिमेंट में कैरसेल, नीले लिंक वाले ग्रुप वगैरह शामिल होते हैं. कैरसेल के अंदर की क्रम संख्या को नोट नहीं किया जाता.

ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का लिंक

जब कोई व्यक्ति मोबाइल डिवाइस पर कुछ खोजता है, तो हो सकता है कि नतीजों में ऐसे ऐप्लिकेशन का पेज शामिल हो, जो ऐप्लिकेशन डिवाइस में मौजूद न हो. ऐसे में, हो सकता है कि उपयोगकर्ता को डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का लिंक दिखे (इससे नतीजों में शामिल वे सभी नतीजे हट जाएंगे जो ऐप्लिकेशन के पेजों की जानकारी देते हैं).

  • क्लिक: ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए लिंक पर होने वाले क्लिक को, क्लिक के तौर पर गिना जाता है. इसमें इस बात की गारंटी नहीं होती कि व्यक्ति ने वाकई ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया है या नहीं.
  • इंप्रेशन: इंप्रेशन के मानक नियम लागू होते हैं.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.
  • यूआरएल: ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने वाले लिंक का यूआरएल, डिवाइस का रूट यूआरएल होता है (ऐप्लिकेशन के बिना://<package_or_id> prefix), जो कि "/" है.

कैरसेल वाला ज़्यादा बेहतर नतीजा (रिच रिज़ल्ट)

कैरसेल वाले ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट), स्क्रोल होने वाले कंटेनर होते हैं जो आम तौर पर, दाईं और बाईं तरफ़ स्क्रोल होते हैं. इनमें, एक ही तरह के आइटम शामिल होते हैं, जैसे कि इमेज थंबनेल या एएमपी पेज.

  • क्लिक: शामिल किए गए आइटम के हिसाब से तय किया जाता है कि यह कैसे काम करेगा.
  • इंप्रेशन: एक इंप्रेशन की गिनती करने के लिए, कैरसेल में मौजूद किसी आइटम को स्क्रोल करके देखा जाना चाहिए. पूरे कैरसेल को स्क्रोल करके देखे जाने की ज़रूरत नहीं होती है.
  • रैंक: खोज के नतीजों में, कैरसेल की एक रैंक होती है और इसमें शामिल सभी आइटम को भी वही रैंक दी जाती है. हालांकि, कैरसेल को खोज के नतीजों में क्रम संख्या सिर्फ़ तब मिलती है, जब इसमें शामिल एलिमेंट, खोज के नतीजों में क्रम संख्या हासिल कर ले: उदाहरण के लिए, एएमपी पेजों के कैरसेल को क्रम संख्या इसलिए मिलती है, क्योंकि एएमपी पेज क्रम संख्या हासिल कर सकते हैं. वहीं, बेहतर (रिफ़ाइन की गई) Google क्वेरी के लिए, लिंक के कैरसेल को खोज के नतीजों में क्रम संख्या नहीं मिलती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि खोज नतीजों में ये लिंक कोई भी क्रम संख्या हासिल नहीं कर सकते.

'डिस्कवर' में दिखने वाला नतीजा

डिस्कवर, विषयों के कार्ड की एक सूची है, जिसे स्क्रोल किया जा सकता है. इसे लोग अपने मोबाइल डिवाइस पर ब्राउज़ कर सकते हैं. 'डिस्कवर' पर उपयोगकर्ताओं की पसंद के मुताबिक कॉन्टेंट दिखाया जाता है. विषय के हर कार्ड में शीर्षक, कुछ लाइनों का टेक्स्ट, और एक इमेज मौजूद होती है, जो सोर्स पेज से ली जाती है. सोर्स पेज पर जाने के लिए उपयोगकर्ता, कार्ड पर टैप कर सकते हैं.

'डिस्कवर' पर दिखने वाले कार्ड में, दाईं और बाईं तरफ़ स्क्रोल होने वाला कैरसेल भी शामिल हो सकता है. इस कैरसेल में, किसी खास विषय से जुड़े मिलते-जुलते पेजों का सेट होता है.

'डिस्कवर' के इंप्रेशन कभी भी प्रॉपर्टी के हिसाब से नहीं जोड़े जाते, जैसा कि खोज के नतीजों में होता है. अगर एक ही प्रॉपर्टी से 'डिस्कवर' से जुड़े दो नतीजे, 'डिस्कवर' की एक ही सूची में हों, तो हर इंप्रेशन को अलग-अलग गिना जाता है.

  • इंप्रेशन: इंप्रेशन की गिनती तब होती है, जब लोग 'डिस्कवर' कार्ड को व्यू में स्क्रोल करते हैं. भले ही, वह कार्ड सामान्य सूची में मौजूद हो या सूची के कैरसेल में एम्बेड किया गया हो. हर सेशन में, हर नतीजे के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है. अगर लोग पहले किसी कार्ड को स्क्रोल करके नीचे जाते हैं और फिर स्क्रोल करके ऊपर आते हैं, तो उसके लिए भी सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है.
  • क्लिक: नतीजे के यूआरएल के लिए एक क्लिक या टैप को तब गिना जाता है, जब लोग किसी कार्ड पर क्लिक करते हैं. नतीजे पर कोई दूसरी कार्रवाई करने या उसे शेयर करने पर क्लिक को नहीं गिना जाता.
  • रैंक: 'डिस्कवर' के नतीजों के लिए रैंक रिकॉर्ड नहीं की जाती है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों से जुड़ा ज़्यादा बेहतर नतीजा (रिच रिज़ल्ट) और "लोग यह भी पूछते हैं" वाला नतीजा

अक्सर पूछे जाने वाले सवालों से जुड़े ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) और '"लोग यह भी पूछते हैं" वाले सुझाव, खोज के नतीजों में दिखने वाले ऐसे सवाल/जवाब वाले आइटम होते हैं जिन्हें बड़ा करके देखा जा सकता है. इन नतीजों में आपकी साइट में मौजूद कॉन्टेंट शामिल होता है. अक्सर पूछे जाने वाले सवाल, ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) होते हैं. इन्हें आपकी साइट पर मौजूद स्ट्रक्चर्ड डेटा के साथ खास तौर पर कोड किया जा सकता है. "लोग यह भी पूछते हैं" सेक्शन में, Google के एल्गोरिदम से मिलने वाले सुझाव होते हैं. इन सेक्शन में, लोगों को आपकी साइट से ली गई जानकारी और साइट का लिंक मिलता है.

  • क्लिक: आइटम को बड़ा करने के लिए क्लिक करने पर, क्लिक की गिनती नहीं की जाती. बड़ा किए गए सेक्शन में, आपकी साइट के किसी भी लिंक पर होने वाले क्लिक को, क्लिक के तौर पर गिना जाता है.
  • इंप्रेशन: जब आइटम को बड़ा किया जाता है, तो बड़ा किए गए सेक्शन में मौजूद आपकी साइट के किसी भी लिंक को इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.

फ़ीचर्ड स्निपेट

फ़ीचर्ड स्निपेट किसी एक खास वेब पेज से निकाली गई जानकारी दिखाता है. इसमें, सोर्स वेब पेज का लिंक शामिल होता है.

  • क्लिक: फ़ीचर्ड स्निपेट में बाहरी पेज के लिंक को क्लिक करने पर, उसकी गिनती क्लिक के तौर पर की जाती है.
  • इंप्रेशन: इंप्रेशन के मानक नियम लागू होते हैं.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.

आम तौर पर दिखने वाला ज़्यादा बेहतर नतीजा (रिच रिज़ल्ट)

ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) को स्ट्रक्चर्ड डेटा के हिसाब से तय किया जाता है. उन्हें Google Search के नतीजों में, कई तरह से दिखाया जा सकता है. यहां दिए गए सामान्य नियम, उन सभी ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) पर लागू होते हैं जिनके बारे में इस पेज पर कहीं और नहीं बताया गया है.

  • क्लिक: खोज के नतीजों में कुछ ऐसे लिंक होते हैं जो क्लिक करने पर, उपयोगकर्ता को खोज के नतीजे वाले पेज से बाहर ले जाते हैं. इनकी गिनती क्लिक के तौर पर की जाती है.
  • इंप्रेशन: इंप्रेशन के लिए मानक नियम लागू होते हैं..
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.

इमेज के लिए खोज नतीजे

इमेज के नतीजे, कई तरह के खोज के नतीजों को एक साथ दिखाने वाले पेज में एम्बेड किए गए थंबनेल के तौर पर या इमेज से जुड़े खोज के नतीजों वाले पेज में इनलाइन के तौर पर दिख सकते हैं. कई तरह के खोज नतीजे एक साथ दिखाने वाले पेज में, वे कभी-कभी इमेज के कैरसेल के तौर पर भी दिखते हैं.

खोज के आंकड़ों से जुड़े डेटा में इमेज, होस्ट पेज के यूआरएल तक पहुंचाने का एक लिंक होता है. इसका मतलब है कि Search Console एक ही पेज पर मौजूद अलग-अलग इमेज में फ़र्क़ नहीं करता है; क्लिक, इंप्रेशन, और रैंकिंग में इन सभी को एक ही तरह का लिंक माना जाता है.

कोई इमेज, वेब और इमेज, दोनों तरह के खोज के नतीजों में दिख सकती है. Search Analytics में हर तरह की खोज के लिए, डेटा को अलग-अलग रिकॉर्ड किया जाता है. इसमें हर तरह की खोज के लिए, डेटा को एक साथ नहीं रखा जाता.

क्लिक: थंबनेल को पूरा खोलने के लिए किए गए क्लिक की गिनती, क्लिक के तौर पर नहीं होती है. पूरी खोली गई इमेज पर क्लिक करने या लोगों को Google Search से बाहर ले जाने के लिए, किसी भी इमेज पर किए गए क्लिक को गिनती में शामिल किया जाता है.

इंप्रेशन: जब उपयोगकर्ता थंबनेल या पूरी खुली हुई इमेज देखता है, तो इंप्रेशन की गिनती की जाती है. हर होस्ट पेज यूआरएल के लिए इंप्रेशन की गिनती एक बार ही की जाती है. इसलिए, अगर कोई व्यक्ति बाहर स्क्रोल करता है और वापस आता है या थंबनेल को बड़ी इमेज में खोलता है, तो उसकी गिनती सिर्फ़ एक इंप्रेशन के रूप में की जाती है. हर यूआरएल के लिए सिर्फ़ एक इंप्रेशन रिकॉर्ड किया जाता है. अगर कोई क्वेरी एक ही पेज से, एक से ज़्यादा अलग-अलग इमेज दिखाती है, तो सिर्फ़ एक इंप्रेशन को रिकॉर्ड किया जाता है. इंप्रेशन को रिकॉर्ड कब किया जाएगा, यह उपयोगकर्ता के खोले गए खोज व्यू पर निर्भर करता है:

  • सभी तरह के नतीजे एक साथ दिखाने वाला टैब - डि��़ॉल��ट ��ूप ��े खोज के नतीज�� दिखा��े वाले पेज पर, सभी तरह के खोज क��� नतीजे एक साथ दिखते हैं. इस पेज पर, चाहे ब्राउज़र विंडो में इमेज को स्क्रोल करके देखा जाए या न देखा जाए, इमेज के इंप्रेशन की गिनती की जाती है. हालांकि, अगर इस या किसी और पेज पर इमेज, कैरसेल के अंदर हो, तो इंप्रेशन की गिनती के लिए उसे कैरसेल के अंदर स्क्रोल करके देखा जाना चाहिए.
  • इमेज सर्च टैब - इमेज से जुड़े इंप्रेशन की गिनती सिर्फ़ तब की जाती है, जब इमेज को स्क्रोल करके देखा गया हो.

स्थिति:

  • सभी तरह के नतीजे एक साथ दिखाने वाले टैब में, रैंक के सामान्य नियमों का इस्तेमाल करके, रैंकिंग की जाती है. नियमों के मुताबिक, ग्रुप में शामिल इमेज को एक जैसी रैंक दी जाती है.
  • इमेज से जुड़े खोज के नतीजों में रैंकिंग की गिनती बाएं से दाएं और फिर ऊपर से नीचे (या दाएं से बाएं लिखी जाने वाली भाषाओं के लिए दाएं से बाएं) की जाती है. उदाहरण के लिए, इमेज की अंग्रेज़ी भाषा के नतीजे, पेज पर बाएं से दाएं दिखते हैं, इसलिए इनकी गिनती इसी क्रम में की जाती है:

बाएं से दाएं नतीजे दिखाने वाले सेट के लिए इमेज के खोज नतीजों में स्थिति गिनने का क्रम

इमेज वाले खोज नतीजों के पेज में बड़ी स्क्रीन, हर लाइन में ज़्यादा नतीजे दिखाती है. एक लाइन में कितनी इमेज होंगी, यह संख्या स्क्रीन के साइज़ के साथ-साथ हर इमेज की चौड़ाई के मुताबिक अलग-अलग होती है. इसलिए, इमेज के खोज के नतीजों में, किसी रैंक की वैल्यू का बिलकुल सही मतलब तय करना मुश्किल हो सकता है.

यूआरएल: यूआरएल, इमेज होस्ट करने वाले कैननिकल पेज का यूआरएल होता है.

सूची की तरह दिखने वाले/ज़्यादा जानकारी वाले ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) (नौकरी और इवेंट)

कुछ ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दो तरह से खोज के नतीजों को दिखाते हैं: इनमें खोज के शुरुआती नतीजे एक छोटी सूची के तौर पर दिखते हैं, जिसमें कम से कम जानकारी होती है और हर आइटम की ज़्यादा जानकारी पर ले जाने वाला लिंक होता है (सूची वाला व्यू). सूची में मौजूद किसी भी आइटम पर क्लिक करने पर, चुने गए आइटम की ज़्यादा जानकारी दिखती है (ज़्यादा जानकारी वाला व्यू). इनमें, उस आइटम की जानकारी देने वाली एक या उससे ज़्यादा वेबसाइट के लिंक होते हैं.

सूची की तरह दिखने वाले नतीजों में, ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:

  • सूची को बड़ा करने के लिए क्लिक करना:
    • मोबाइल पर दिखने वाले नतीजों में, ऐसा करने से सूची के सभी आइटम बड़े होकर दिखते हैं.
    • डेस्कटॉप पर दिखने वाले नतीजों में, ऐसा करने से सूची बड़ी हो जाती है और उसके पहले आइटम की ज़्यादा जानकारी दिखती है.
  • छोटी सूची में किसी खास नतीजे पर क्लिक करना:
    • मोबाइल पर दिखने वाले नतीजों में, ऐसा करने से सिर्फ़ क्लिक किए गए आइटम की ज़्यादा जानकारी दिखती है.
    • डेस्कटॉप नतीजों में, इससे सूची बड़ी होती है और क्लिक किए गए आइटम की पूरी जानकारी दिखती है.

हर व्यू के लिए क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक का हिसाब कैसे लगाया जाता है, इसके बारे में जानने के लिए यहां दिए गए सेक्शन देखें.

यहां मोबाइल पर दिखने वाले नतीजे का एक उदाहरण दिया गया है. इसमें नौकरी के किसी खास विज्ञापन के लिए, सूची की तरह दिखाए गए शुरुआती नतीजे और पूरी जानकारी दिखाई गई है.

यहां दिए गए ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट), सूची की तरह दिखने वाले नतीजे/ज़्यादा जानकारी वाले नतीजे हैं:

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में फ़िल्टर लगाकर, किसी खास तरह के ज़्यादा बेहतर नतीजे को सूची की तरह या पूरी जानकारी के तौर पर देखें. उदाहरण के लिए, नौकरी की सूची/नौकरी की पूरी जानकारी, इवेंट की सूची/इवेंट की पूरी जानकारी.

सूची के तौर पर दिखने वाले नतीजों की मेट्रिक

अगर सूची में एक से ज़्यादा वेबसाइटें हैं, तो सिर्फ़ पहली वेबसाइट दिखती है. उदाहरण के लिए, अगर कोई नौकरी तीन अलग-अलग एजेंसियों के ज़रिए उपलब्ध है, तो नौकरी देने वाली कंपनी की सूची में, सिर्फ़ पहली एजेंसी दिखती है. साथ ही, इंप्रेशन भी उसी एजेंसी के लिए मिलते हैं. सूची की तरह दिखाए गए नतीजों में, सूची के हर आइटम के लिए सिर्फ़ एक कंपनी दिखाई जाती है. क्लिक, इंप्रेशन, और रैंक को इस कंपनी के यूआरएल के लिए गिना जाता है.

  • क्लिक: सूची (छोटी या पूरी सूची) में दिख रहे किसी आइटम पर क्लिक करने से, सूची के आइटम के तौर पर, कंपनी के लिए एक क्लिक गिना जाता है. डेस्कटाॅप में सूची को बड़ा करके देखने पर, सूची में मौजूद सबसे पहले आइटम की पूरी जानकारी अपने-आप दिखने लगती है. हालांकि, इसे सूची के सबसे पहले आइटम के लिए, एक क्लिक के तौर पर नहीं गिना जाता.
  • इंप्रेशन: अगर सूची में मौजूद कोई आइटम, कम शब्दों वाली जानकारी के तौर पर दिखता है, तो उसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. साथ ही, सूची को बड़ा करके देखने पर भी एक इंप्रेशन गिना जाता है. भले ही, आइटम को देखने के लिए स्क्रोल न किया गया हो. अगर सूची में कोई आइटम कम शब्दों वाली जानकारी के साथ दिख रहा है और कोई व्यक्ति, सूची को बड़ा करके देखने के लिए क्लिक करता है, तो दो इंप्रेशन गिने जाएंगे. अगर आइटम कम शब्दों वाली जानकारी के साथ नहीं दिखता है और कोई व्यक्ति, सूची को बड़ा करके देखने के लिए क्लिक करता है, तो इसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाएगा.
  • रैंक: कम शब्दों वाली जानकारी के साथ, सूची में दिखने वाले सभी आइटम के लिए एक रैंक गिनी जाती है: सूची के कंटेनर की रैंक. सूची को बड़ा करने पर, हर आइटम को सूची में अलग क्रम संख्या दी जाती है, जिसमें पहला आइटम 1, दूसरा आइटम 2, और इसी तरह बाकी के आइटम होते हैं. इसलिए, छोटी सूची में अगर किसी आइटम की रैंक 2 है और कोई व्यक्ति उस सूची को क्लिक करके बड़ा करता है, तो सूची में शामिल आइटम की रैंक यहां दिए गए तरीके से तय की जाती है:

    (सूची की रैंक (आम तौर पर 1) + सूची में आइटम की रैंक (2)) / 2 = 1.5.

पूरी जानकारी के साथ दिखने वाले नतीजों की मेट्रिक

  • क्लिक: पूरी जानकारी वाले नतीजों में किसी वेबसाइट पर क्लिक करने से, चुनी गई वेबसाइट के लिए एक क्लिक गिना जाता है. पूरी जानकारी दिखाने वाली सूची में कई साइटें दिख सकती हैं, लेकिन उपयोगकर्ता को सिर्फ़ एक साइट चुननी होगी.
  • इंप्रेशन: ज़्यादा जानकारी के साथ दिखने वाली सूची में मौजूद सभी साइटों के लिए, एक-एक इंप्रेशन गिना जाता है. इसमें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि लोग ज़्यादा जानकारी वाली सूची तक कैसे पहुंचे. ज़्यादा जानकारी के साथ देखने के लिए, यहां दिए गए तरीके अपनाए जा सकते हैं:
  • रैंक: इस आइटम के लिए कंपनियों की सूची में, कंपनी की र���ंक.
  • यूआरएल: कंपनी के यूआरएल में मेट्रिक शामिल होती है.
ज़्यादा जानकारी देने वाले मेरे इंप्रेशन की संख्या, मेरी सूची के क्लिक से ज़्यादा क्यों है? ऐसा इन वजहों से हो सकता है:
  • अगर हम किसी दोस्त से ब्यौरे वाला पैनल देखने का लिंक शेयर करते हैं, तो लिंक खोलकर पूरी जानकारी के साथ देखे जाने पर, इसे एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाएगा. वहीं, सूची की तरह देखने पर, इसे इंप्रेशन या क्लिक नहीं गिना जाएगा.
  • डेस्कटाॅप पर, सूची को बड़ा करके देखने पर, सूची में मौजूद सबसे पहले आइटम की पूरी जानकारी अपने-आप दिखती है. ऐसे में, इसे जानकारी वाली सूची के लिए, एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है. इसमें सूची में मौजूद आइटम पर क्लिक करने की ज़रूरत नहीं होती.
  • सूची में मौजूद किसी आइटम पर क्लिक करने से, सिर्फ़ एक साइट के लिए क्लिक गिना जाता है. हालांकि, पूरी जानकारी दिखाने वाले नतीजे में, उन सभी साइटों के लिए एक-एक इंप्रेशन गिना जाता है जिन्होंने जानकारी दी है.

उदाहरण

क्लिक और इंप्रेशन को समझने के लिए, यहां नौकरी के विज्ञापन वाले ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) के कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

पहला उदाहरण: कम शब्दों में जानकारी वाली सूची में, नौकरी का विज्ञापन, रैंक 2 पर दिख रहा है.

कार्रवाइयां: लोग, सूची को बड़ा करके देखने के लिए क्लिक करते हैं और फिर इसमें मौजूद नौकरी के किसी विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, उस विज्ञापन पर क्लिक करते हैं. इसके बाद, साइट के पेज पर जाने के लिए, नौकरी की ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करते हैं.

  • नौकरी का विज्ञापन:
    • इंप्रेशन: 2 (1 कम शब्दों में जानकारी वाली सूची के लिए, 1 बड़ी करके देखी गई सूची के लिए)
    • क्लिक: 1 (नौकरी की पूरी जानकारी देखने के लिए क्लिक)
    • क्रम संख्या: 1.5 ((1 कम शब्दों में जानकारी वाली सूची के लिए + 2 बड़ी करके देखी गई सूची के लिए) / 2) = 1.5)
  • नौकरी के विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी:
    • इंप्रेशन: 1
    • क्लिक: 1
    • रैंक: 2

दूसरा उदाहरण: कम जानकारी वाली सूची में नौकरी का विज्ञापन नहीं दिख रहा है (पांचवी रैंक).

कार्रवाइयां: उपयोगकर्ता, सूची को बड़ा करके देखने के लिए क्लिक करता है और फिर जानकारी देखने के लिए नौकरी के विज्ञापन पर क्लिक करता है. हालांकि, पेज पर जाने के लिए क्लिक नहीं करता.

  • नौकरी का विज्ञापन:
    • इंप्रेशन: 1 (कम शब्दों में जानकारी वाली सूची के लिए 0, बड़ी करके देखी गई सूची के लिए 1)
    • क्लिक: 1 (नौकरी की पूरी जानकारी देखने के लिए)
    • रैंक: 5 (बड़ी करके देखी गई सूची में रैंक)
  • नौकरी के विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी:
    • इंप्रेशन: 1
    • क्लिक: 0
    • रैंक: 1

तीसरा उदाहरण: कम शब्दों में जानकारी वाली सूची में नौकरी का विज्ञापन नहीं दिख रहा (रैंक 10).

कार्रवाइयां: उपयोगकर्ता, सूची को बड़ा करके देखने के लिए क्लिक करता है, लेकिन नौकरी का विज्ञापन देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल नहीं करता.

  • नौकरी का विज्ञापन:
    • इंप्रेशन: 1 (कम शब्दों में जानकारी वाली सूची के लिए 0, बड़ी करके देखी गई सूची के लिए 1)
    • क्लिक: 0
    • रैंक: बड़ी करके देखी गई सूची में विज्ञापन की रैंक 10 है. हालांकि, इसे देखने के लिए नीचे की ओर स्क्रोल नहीं किया गया
  • नौकरी के विज्ञापन की ज़्यादा जानकारी:
    • इंप्रेशन: 0
    • क्लिक: 0
    • रैंक: कुछ नहीं

चौथा उदाहरण: डेस्कटॉप पर नौकरी का विज्ञापन, रैंक 1 पर

कार्रवाइयां: उपयोगकर्ता, सूची को बड़ा करने के लिए क्लिक करता है. इससे सूची का पहला आइटम, अपने-आप खुल जाता है जिसमें दो साइटें होती हैं: X पहली और Y दूसरी. इसके बाद, उपयोगकर्ता बड़े किए गए आइटम में साइट X पर क्लिक करता है.

साइट X

  • नौकरी का विज्ञापन:
    • इंप्रेशन: 1
    • क्लिक: 0 (डेस्कटॉप में अपने-आप बड़ा होना, नौकरी के विज्ञापन के लिए क्लिक के तौर पर नहीं गिना जाता.)
    • रैंक: 1
  • नौकरी की जानकारी:
    • इंप्रेशन: 1
    • क्लिक: 1
    • रैंक: 1

साइट Y

  • नौकरी का विज्ञापन:
    • इंप्रेशन/क्लिक/रैंक: 0
  • नौकरी की जानकारी:
    • इंप्रेशन: 1
    • क्लिक: 0
    • रैंक: 2

मीडिया के लिए कार्रवाई

मीडिया के लिए कार्रवाई वाले नतीजे की मदद से लोग, सीधे खोज के नतीजों से ऑडियो या वीडिय�� कॉन्टेंट चला सकते हैं. (पॉडकास्ट से जुड़े नतीजे, मीडिया के लिए कार्रवाई वाले नतीजों में शामिल नहीं होते हैं.)

  • क्लिक: उपयोगकर्ता ने किसी ब्राउज़र या ऐप्लिकेशन पर वीडियो चलाने के लिए क्लिक किया.
  • इंप्रेशन: उपयोगकर्ता को मीडिया के लिए कार्रवाई से खोज नतीजा दिखा.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.
  • यूआरएल: नतीजे पर क्लिक करने पर उपयोगकर्ता, जिस पेज या ऐप्लिकेशन पर पहुंचता है उस पेज के यूआरएल को Action.url कहा जाता है.

News ऐप्लिकेशन और news.google.com

news.google.com का डेटा और Android और iOS डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए Google News ऐप्लिकेशन का डेटा, News की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में दिखता है.

  • क्लिक: Google News से मिला ऐसा क्लिक जो उपयोगकर्ता को आपकी प्रॉपर्टी पर ले जाता है.
  • इंप्रेशन: किसी उपयोगकर्ता ने आपकी साइट के कितने लिंक Google News पर देखे. इंप्रेशन की गिनती सिर्फ़ तब की जाती है, जब लिंक को स्क्रोल करके देखा गया हो. किसी एक सेशन के दौरान, स्क्रोल करते हुए किसी लिंक से दूर जाने और फिर उस पर वापस आने या किसी पेज से दूसरे पेज पर जाने और फिर पिछले पेज पर वापस आने को एक इंप्रेशन के तौर पर गिना जाता है.
  • रैंक: रिकॉर्ड नहीं की गई.

Search के नतीजों में News टैब

Google Search पर News टैब में, News के नतीजों के रूप में दिखने वाले पेज सादे नीले लिंक के तौर पर ही लोड होते हैं.

  • क्लिक: खबरों के किसी लिंक पर किए गए क्लिक को, उस यूआरएल पर किए गए क्लिक के तौर पर गिना जाता है जिस पर वह क्लिक किया गया है.
  • इंप्रेशन: मौजूदा पेज के सभी लिंक को एक इंप्रेशन मिलता है, भले ही उन्हें मोबाइल या डेस्कटॉप पर स्क्रोल करके देखा गया हो या नहीं.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.

सादा नीला लिंक

आम तौर पर दिखने वाले सामान्य खोज नतीजे, जो सभी के काम आते हैं. इस तरह के नतीजों के लिए, डेटा को कैननिकल यूआरएल के डेटा में शामिल किया जाता है.

एक लिंक वाला बुनियादी खोज नतीजा. और हां, यह सही वर्तनी है. किसी गड़बड़ी की शिकायत न करें :)

ध्यान दें कि शीर्षक के नीचे दिखने वाले लिंक का यूआरएल कोई हाइपरलिंक नहीं होता. इसलिए, इसे इंप्रेशन की तरह रिकॉर्ड नहीं किया जाता है. इस बात का भी ध्यान रखें कि यह ज़रूरी नहीं है कि दिखने वाला यूआरएल ही टारगेट यूआरएल हो, जहां उपयोगकर्ता को इस नतीजे पर क्लिक करने के बाद भेजा जाता है.

  • क्लिक: उपयोगकर्ता मुख्य लिंक पर क्लिक करता है
  • इंप्रेशन: इंप्रेशन के मानक नियम लागू होते हैं.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.

प्रैक्टिस प्रॉब्लम

��्रैक्टिस प्रॉब्लम से जुड़े नतीजे में मैथ का सवाल होता है, जिसे लोग खोज वाले पेज पर हल कर सकते हैं. इस पेज पर, सोर्स साइट का लिंक दिया होता है.

  • क्लिक: जब उपयोगकर्ता किसी ऐसे लिंक पर क्लिक करता है जो उन्हें आपकी साइट पर ले जाता है, तो क्लिक की गिनती की जाती है. इसमें खोज वाले पेज पर, प्रैक्टिस प्रॉब्लम हल करने से जुड़े क्लिक शामिल नहीं होते हैं.
  • इंप्रेशन: किसी प्रैक्टिस प्रॉब्लम को देखा जा रहा हो, तो उससे जुड़े यूआरएल के लिए इंप्रेशन की गिनती की जाती है. हर यूआरएल पर सिर्फ़ एक इंप्रेशन गिना जाता है, फिर चाहे एक यूआरएल, एक से ज़्यादा प्रैक्टिस प्रॉब्लम से जुड़ा हो.
  • रैंक: रैंक देने के मानक नियम लागू होते हैं.
  • यूआरएल: उस पेज का यूआरएल जिस पर उपयोगकर्ता को भेजा जाता है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
11501242868815520701
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false
false
false