Search Console में किसी बदलाव या गड़बड़ी की वजह से, आपकी रिपोर्ट के डेटा पर असर पड़ सकता है. हालांकि, ऐसा बहुत कम होता है. उदाहरण के लिए, जब हम डेटा इकट्ठा करने के अपने तरीकों में बदलाव करते हैं या डेटा को लॉग करते समय कोई गड़बड़ी होती है, तो आपको अपने चार्ट के डेटा में गिरावट या बढ़ोतरी दिख सकती है. इस पेज पर, पिछले 3 से 16 महीनों में आई उन समस्याओं की जानकारी दी गई है जिनके बारे में हमें पता चला है और हमें लगता है कि उनका आपके डेटा पर असर पड़ सकता है.
हाल ही में कोई समस्या ���हीं मिली
2024
13 अगस्त से 20 सितंबर (Search के नतीजे)
डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से, Search Console 13 अगस्त से 20 सितंबर, 2024 तक, प्रॉडक्ट स्निपेट के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से, इस अवधि के दौरान आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज के नतीजों में प्रॉडक्ट के स्निपेट दिखने के चुने गए तरीके के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में, इंप्रेशन ओवरले के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.
15 से 27 मई (Search के नतीजे)
डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से, Search Console 15 मई से 27 मई, 2024 तक प्रॉडक्ट स्निपेट के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से, इस अवधि के दौरान आपको परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज के नतीजों में प्रॉडक्ट के स्निपेट दिखने के चुने गए तरीके के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. साथ ही, ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) वाली रिपोर्ट में, इंप्रेशन ओवरले के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.
28 मार्च से 2 अप्रैल तक (Search के नतीजे)
डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से, Search Console 28 मार्च, 2024 से 2 अप्रैल, 2024 तक, Google इमेज में एएमपी पेजों और वेब स्टोरी की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से, इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, एएमपी पेजों और वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है. इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या में हुए बदलाव के बारे में जानकारी नहीं मिलती.
26 मार्च
डेटा को लॉग करते समय हुई गड़बड़ी की वजह से, Search Console 28 अगस्त, 2023 से 26 मार्च, 2024 तक, Google इमेज में वेब स्टोरी के डेटा की रिपोर्ट जनरेट नहीं कर सका. इस वजह से, इस अवधि के दौरान आपको Search Console की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, वेब स्टोरी के लिए मिले क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में कमी दिख सकती है. इस समस्या को ठीक कर दिया गया है. Search Console में डेटा वापस दिखने की वजह से, अब आपको क्लिक और इंप्रेशन की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि, इससे क्लिक या इंप्रेशन की असल संख्या पर कोई असर नहीं पड़ा. यह सिर्फ़ डेटा को लॉग करने में हुई एक समस्या है.
4 मार्च और उसके बाद (Search के नतीजे)
Google Search के नतीजों में, इवेंट के लिए ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) दिखाने के तरीके में भी बदलाव किया गया है. इस वजह से आपकी परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में, खोज नतीजों में इवेंट के दिखने के तरीके से जुड़ी मेट्रिक के लिए क्लिक और इंप्रेशन में कमी देखने को मिल सकती है. इसका यह मतलब नहीं है कि ट्रैफ़िक में वाकई गिरावट आई है. हमने सिर्फ़ Search Console की कैटगरी में बदलाव किया है.
हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली
हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली
हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली
हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली
25 जून और उसके बाद
Google Search पर इवेंट दिखाने के लिए, अब यह ज़रूरी है कि इवेंट की जगह की जानकारी सबमिट की गई हो. इस वजह से, आपको इवेंट की ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट में, इवेंट के स्ट्रक्चर्ड डेटा आइटम की संख्या में कमी दिख सकती है. इवेंट के ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की रिपोर्ट देखने के लिए, पक्का करें कि आपने इवेंट का मान्य स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप जोड़ा हो.
हाल ही में कोई समस्या नहीं मिली