सेल में कीमत [sale_price]

सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके, खरीदारों को सेल के दौरान अपने प्रॉडक्ट की कीमत बताएं. सेल वाली कीमत, सेल के दौरान मौजूदा कीमत के तौर पर दिखाई जाती है. अगर प्रॉडक्ट की मूल कीमत और सेल वाली कीमत, कुछ ज़रूरी शर्तों को पूरा करती हैं, तो प्रॉडक्ट की मूल कीमत, सेल वाली कीमत के साथ दिखाई जा सकती है. इससे लोगों को दोनों के बीच का अंतर पता चल सकेगा. इसके अलावा, सेल वाली कीमत का एक एनोटेशन भी जोड़ा जा सकता है. इससे यह बताने में मदद मिलती है कि प्रॉडक्ट, सेल में उपलब्ध है. सेल वाली कीमत के एनोटेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: ज़रूरी शर्तें पूरी होने के बावजूद, हो सकता है कि सेल वाली कीमत के एनोटेशन न दिखें. ऐसा इसलिए, क्योंकि Google यह पक्का करना चाहता है कि आपके ऑफ़र पर, सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस वाले एनोटेशन दिखें.

'सेल में कीमत' के उदाहरण के साथ किसी विज्ञापन का उदाहरण

ऊपर दी गई इमेज में अंग्रेज़ी टेक्स्ट हो सकता है या इसमें दिखाई गई कीमत डॉलर में हो सकती है. आपके प्रॉडक्ट पर सेल वाली कीमत लागू होने के बाद, उसकी जानकारी स्थानीय भाषा और मुद्रा में दिखेगी.

इस लेख में इन विषयों के बारे में बताया गया है

कब इस्तेमाल करें

Optional हर प्रॉडक्ट के लिए ज़रूरी नहीं है

अगर आपके प्रॉडक्ट पर सेल लगी है, तो सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करके नई कीमत सबमिट करें. सेल की तारीखें सबमिट कर���े के लिए, सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

फ़ॉर्मैट

फ़ॉर्मैट इस्तेमाल करने के इन दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि Google आपका सबमिट किया गया डेटा समझ सके.

इस बारे में जानें कि प्रॉडक्ट डेटा को अंग्रेज़ी में कब और कैसे सबमिट करें.

टाइप

नंबर और मुद्रा (ISO 4217 इस्तेमाल करें)

दोहराया गया फ़ील्ड

नहीं

Schema.org की प्रॉपर्टी

(यह क्या है?)

Google Search Central पर, कारोबारी या कंपनी की दिखाई जाने वाली लिस्टिंग (सेल में कीमत) के स्ट्रक्चर्ड डेटा के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़ाइल फ़ॉर्मैट एंट्री का उदाहरण
टेक्स्ट (TSV) 1,500 रुपये
एक्सएमएल (फ़ीड) <g:sale_price>15.00 USD</g:sale_price>


अगर आपको Content API के लिए अपने डेटा को फ़ॉर्मैट करना है, तो Content API for Shopping के लिए उपलब्ध संसाधन देखें

ध्यान दें: अपने डेटा फ़ीड की फ़ाइल को इस्तेमाल किए जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में सबमिट करें. इससे हमारा सिस्टम इस प्रॉडक्ट डेटा एट्रिब्यूट की पहचान सही तरीके से कर पाएगा.

ज़रूरी शर्तें

अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, आपको ये ज़रूरी शर्तें पूरी करनी होंगी. इन्हें पूरा न करने पर, हम आपके प्रॉडक्ट को अस्वीकार कर देंगे. ���सकी जानकारी, आपके Merchant Center खाते में दी जाएगी.

  • कीमत एट्रिब्यूट के ज़रिए, कीमत की जानकारी देने के लिए जो शर्तें ज़रूरी होती हैं वही शर्तें यहां भी लागू होती हैं. हालांकि, इसमें कुछ अपवाद भी शामिल हैं.
  • लैंडिंग पेज पर, सेल वाली कीमत को मुख्य कीमत के तौर पर दिखाना ज़रूरी नहीं है. उदाहरण के लिए, अगर आपने मूल कीमत और सेल वाली कीमत दिखाई है, तो मूल कीमत अब भी बड़े फ़ॉन्ट में दिखाई जा सकती है.
  • अपने लैंडिंग पेजों पर सामान्य कीमत और सेल वाली कीमत, दोनों साफ़ तौर पर दिखाएं. चेकआउट के समय, सिर्फ़ सेल वाली कीमत दिखाएं. अगर कूपन कोड का विज्ञापन दिया जा रहा है, तो देख लें कि उसे सभी लोग ऐक्सेस कर पाएं. यह भी ज़रूरी है कि सामान्य कीमत और कूपन कोड लगाने के बाद, सेल वाली कीमत दोनों साफ़ तौर पर दिखे. यह भी देख लें कि चेकआउट के दौरान, सेल वाली कीमत एक जैसी हो.
  • ऐसी वैल्यू सबमिट करें जो आपके लैंडिंग पेज पर और चेकआउट के दौरान दिखाई गई, सेल वाली कीमत ��े मेल खाए.
  • सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करने पर, अपने प्रॉडक्ट की पूरी कीमत (वह कीमत जब प्रॉडक्ट सेल में नहीं है) भी ज़रूर सबमिट करें. इसके लिए, कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. अगर आपका प्रॉडक्ट सेल में है और आपने 'सेल में कीमत' एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट नहीं की है, तो आपको सेल वाली कीमत को कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर सबमिट करना चाहिए.
  • किसी प्रॉडक्ट की सेल वाली कीमत, उसकी मूल कीमत से कम होनी चाहिए. यह जानकारी आपके प्रॉडक्ट डेटा में भी दिखनी चाहिए.
  • दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक न डालें. दशमलव के बाद दो से ज़्यादा अंक डालने पर, वे अपने-आप ही दो अंकों वाली सबसे करीबी वैल्यू में बदल जाएंगे. उदाहरण के लिए, 1.0234 बदलकर 1.02 और 29.8999 बदलकर 29.90 हो जाता है.
  • लॉयल्टी प्रोग्राम की कीमतें दिखाने के लिए, सेल वाली कीमत सबमिट न करें. इसके लिए, लॉयल्टी प्रोग्राम की सदस्यता लेना ज़रूरी है. इसकी सदस्यता मुफ़्त में या पैसे चुकाकर ली जा सकती है. इसके बजाय, लॉयल्टी प्रोग्राम [loyalty_program] एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें.

सबसे सही तरीके

अपने प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस बेहतर करने के लिए, इन सबसे सही तरीकों की मदद से प्रॉडक्ट डेटा को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन तरीकों से, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने के अलावा और भी कई काम किए जा सकते हैं.

  • ऐसी वैल्यू सबमिट करें जो टारगेट किए गए देश की मुद्रा में दिखाई जा सके (ISO 4217 के मुताबिक). उदाहरण के लिए, 100.12 रुपये के बजाय, 101 रुपये सबमिट करें. अगर कीमत को टारगेट किए गए देश की मुद्रा में नहीं दिखाया जा सकता, तो हम इसे उस कीमत के करीब कर देंगे जो दिखाई जा सकती है.
  • तारीख की वह सीमा सबमिट करें जिसमें सेल वाली कीमत लागू होती है. यह बताने के लिए कि सेल वाली कीमत कब से लागू होगी, सेल वाली कीमत लागू होने की तारीख [sale_price_effective_date] एट्रिब्यूट की वैल्यू सबमिट करें. ऐसा न करने पर, सेल वाली कीमत तुरंत लागू कर दी जाएगी.
  • सेल वाली कीमत के एनोटेशन चालू करने के लिए, सही मूल कीमत सबमिट करें. सेल में किसी प्रॉडक्ट की कीमत कम करने के लिए, सेल वाली कीमत को सेल में कीमत [sale_price] एट्रिब्यूट की मदद से सबमिट करें. वह मूल कीमत सबमिट करना जारी रखें जिसे पहले कीमत [price] एट्रिब्यूट की वैल्यू के तौर पर सबमिट किया जाता था.

उदाहरण

वैरिएंट

अगर आप कोई ऐसा प्रॉडक्ट बेच रहे हैं जो कई रंगों और साइज़ में आता है, तो आप कुछ रंगों के प्रॉडक्ट को सेल में रख सकते हैं.

प्लेसहोल्डर इमेज के बिना विज्ञापन करने का उदाहरण

Google के लोगो वाली, हरे रंग की स्मॉल साइज़ की उस टी-शर्ट का प्रॉडक्ट डेटा जिसकी मूल कीमत 1,099.00 रुपये और सेल वाली कीमत 999.00 रुपये है
एट्रिब्यूट वैल्यू

टाइटल [title]

कीमत [price]

Google टी-शर्ट - हरी - छोटी

1,099.00 रुपये

सेल में कीमत [sale_price] 999.00 रुपये
रंग [color] हरा
साइज़ [size] S

Google के लोगो वाली नीले रंग की स्मॉल साइज़ की उस टी-शर्ट का प्रॉडक्ट डेटा जिसकी मूल कीमत 899.00 रुपये और सेल वाली कीमत 599.00 रुपये है

एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google टी-शर्ट - नीली - छोटा साइज़
कीमत [price] 899.00 रुपये
सेल में कीमत [sale_price] 599.00 रुपये
रंग [color] नीला

साइज़ [size]

आईडी [id]

सामान के ��्रुप का आईडी [item_group_id]

S

9876-S-BLU

9876

Google के लोगो वाली, पीले रंग की स्मॉल साइज़ की उस टी-शर्ट का प्रॉडक्ट डेटा जिसकी मूल कीमत 1,050.00 रुपये और सेल वाली कीमत 899.00 रुपये है

एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google टी-शर्ट - पीली - छोटी
कीमत [price] 1,050.00 रुपये
सेल में कीमत [sale_price] 899.00 रुपये
रंग [color] पीला
साइज़ [size] S

आईडी [id]

सामान के ग्रुप का आईडी [item_group_id]

9876-S-YELLOW

9876

कॉन्ट्रैक्ट के साथ उपलब्ध, मोबाइल फ़ोन या टैबलेट

कॉन्ट्रैक्ट के साथ उपलब्ध मोबाइल फ़ोन या टैबलेट की कम से कम कीमत 0 सबमिट की जा सकती है. कीमत सबमिट करने की ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें.

An illustration with 3 different colors of one mobile phone

कॉन्ट्रैक्ट और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध, मिड नाइट ब्लू Google Nexus 6 के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 6 - 32 जीबी - मिड नाइट ब्लू - कॉन्ट्रैक्ट के साथ
कीमत [price] 29,900 रुपये

सेल में कीमत [sale_price]

Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category]

0 रुपये

Electronics > Communications > Telephony > Mobile Phones

कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) के साथ मिलने वाले, ब्लैक रंग के 32 जीबी वाले Google Nexus 9 के लिए प्रॉडक्ट डेटा

एट्रिब्यूट वैल्यू
टाइटल [title] Google Nexus 9 - 32 जीबी - ब्लैक - कॉन्ट्रैक्ट (अनुबंध) के साथ
कीमत [price] 49,900 रुपये
सेल में कीमत [sale_price] 0 रुपये
Google प्रॉडक्ट कैटगरी [google_product_category] Electronics > Computers > Tablet Computer

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
521220353457504320
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false