Merchant Center का इस्तेमाल शुरू करना

Merchant Center में अपना खाता बनाने के लिए, Google Merchant Center के साइन-इन पेज पर जाएं. इसके लिए आपको किसी Google खाते के ईमेल पते और पासवर्ड की ज़रूरत होगी. ध्यान रखें कि किसी Google खाते के ईमेल पते से सिर्फ़ एक Merchant Center खाता बनाया जा सकता है. अगर आपको एक नया Merchant Center खाता बनाना है और आपने पहले ही अपने दूसरे खाते में किसी Google खाते के ईमेल पते का इस्तेमाल किया है, तो अब आपको कोई दूसरा Google खाता इस्तेमाल करना होगा.

Merchant Center पर जाएं

Merchant Center आपके लिए सही विकल्प क्यों हो सकता है?

Merchant Center एक मुफ़्त टूल है. इससे लाखों खरीदारों को Google पर आपके प्रॉडक्ट खोजने, उनके बारे में ज़्यादा जानने, और उन्हें खरीदने में मदद मिलती है. Merchant Center खाता बनाकर प्रॉडक्ट डेटा अपलोड और मैनेज किया जा सकता है. इससे आपको Google Search, Maps, YouTube, और अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट मुफ़्त में दिखाने में मदद मिलती है.

Google Merchant Center के लिए साइन अप करना [हीरो इमेज]


Google Merchant Center का इस्तेमाल शुरू करना

बस कुछ चरणों को पूरा करके, Merchant Center के लिए साइन अप किया जा सकता है.

  • हमें अपने कारोबार की जानकारी दें. साथ ही, यह बताएं कि आपके प्रॉडक्ट कहां बेचे जाते हैं: ऑनलाइन, किसी दुकान में या दोनों जगह. आपकी कारोबारी प्रोफ़ाइल की जानकारी में, आपके स्टोर का नाम, कारोबार के खुले होने का समय, और आपकी सेवाओं की जानकारी शामिल होती है. आपके कारोबार की जानकारी, उन सभी अलग-अलग सुविधाओं और टूल में जोड़ दी जाएगी जिन्हें आपके Merchant Center खाते में इस्तेमाल किया जाता है. आपके पास इस जानकारी में किसी भी समय बदलाव करने की सुविधा होती है.
  • अपने कारोबार पर लागू होने वाले चेकआउट विकल्पों को चुनें. उदाहरण के लिए, चुनें कि आपके प्रॉडक्ट ऑनलाइन बेचे जाते हैं या दुकान में या फिर दोनों जगहों पर? एक से ज़्यादा विकल्प चुने जा सकते हैं और ज़रूरत पड़ने पर, बाद में इन विकल्पों को अपने Merchant Center खाते में जाकर बदला जा सकता है.
  • अपने प्रॉडक्ट के बारे में सही जानकारी देकर हमारी मदद करें. अपनी वेबसाइट से Merchant Center में जानकारी डालने के लिए, कुछ अलग-अलग विकल्प उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए, साइन-अप करने पर Google, अपने-आप आपके ऑनलाइन स्टोर से प्रॉडक्ट की जानकारी जोड़ देगा. इसके अलावा, आपके पास मैन्युअल तरीके से भी अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने का विकल्प है. हम अन्य उपलब्ध विकल्पों में से सही विकल्प चुनने में आपकी मदद करेंगे.
  • अगर किसी तीसरे पक्ष के प्लैटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हमें इसकी जानकारी दें. Google के सभी प्लैटफ़ॉर्म पर अपने प्रॉडक्ट को दिखाने, उन्हें प्रमोट करने या बेचने के लिए, किसी तीसरे पक्�� के प्लैटफ़ॉर्म के साथ काम किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, Shopify का इस्तेमाल करने पर, अपने Shopify खाते को अपने Merchant Center खाते से लिंक करें. इससे आपके Shopify स्टोर के प्रॉडक्ट, Merchant Center में अपने-आप सिंक हो जाएंगे. Merchant Center में प्रॉडक्ट वाले सेक्शन में जाकर, कभी भी इन प्रॉडक्ट को बदला जा सकता है या ज़्यादा प्रॉडक्ट जोड़े जा सकते हैं.

समस्या हल करने के लिए सलाह

अगर आपको साइन अप करने में समस्या आ रही है, तो यह तरीका अपनाएं:

  • एक नया Google खाता बनाकर देखें.
  • पक्का करें कि जिस Google खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है उसके पास आपके Google Merchant Center का एडमिन ऐक्सेस हो.
  • पक्का करें कि आपके कारोबार की पूरी और सही जानकारी डाली गई हो.
ध्यान दें:
  • Merchant Center, रिस्पॉन्सिव मोबाइल वेब के साथ काम करता है. इसलिए, साइन अप करने के बाद इसे फ़ोन या टैबलेट पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • “कारोबार का पता” में चुने गए देश या इलाके के आधार पर, Merchant Center में टाइम ज़ोन की जानकारी अपने-आप भर जाती है. खाता सेट अप करने के दौरान चुना गया देश, खाता बनाने के बाद बदला नहीं जा सकता.
  • अगर आपने उप-खाते में, कारोबार की जानकारी वाले सेक्शन में किसी देश या इलाके का नाम नहीं बताया है, तो एग्रीगेटर Merchant Center खाते से देश या इलाके की जानकारी अपने-आप ले ली जाएगी.
  • एक व्यक्ति को ज़्यादा से ज़्यादा 100 Merchant Center खातों में जोड़ा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7806111605283355362
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false
false
false