
Offers every month
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Play Pass की सदस्यता लेने पर, आपको हर महीने लोकप्रिय गेम पर खास ऑफ़र मिलते हैं. साथ ही, आपको 1,000 से ज़्यादा गेम और ऐप्लिकेशन का अलग कैटलॉग भी मिलता है. कैटलॉग से, सभी विज्ञापन हटा दिए जाते हैं. साथ ही, इसमें इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की सुविधा मिलती है और वे ऐप्लिकेशन और गेम भी मिल जाते हैं जिन्हें आम तौर पर पैसे देकर खरीदना होता है.
कैटलॉग में 1,000 से ज़्यादा गेम और ऐप्लिकेशन शामिल हैं. इसमें, पैसे चुकाकर डाउनलोड किए जाने वाले गेम और ऐप्लिकेशन के लिए, कोई और शुल्क देने की ज़रूरत नहीं है. Play Pass के कैटलॉग में शामिल सभी गेम और ऐप्लिकेशन के लिए विज्ञापन हटा दिए जाते हैं. साथ ही, इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की सुविधा चालू कर दी जाती है. सदस्य, Play Store ऐप्लिकेशन के Play Pass सेक्शन में इन गेम और ऐप्लिकेशन को देख सकते हैं. इसके अलावा, वे Google Play में मौजूद टाइटल पर, Play Pass बैज के ज़रिए इनकी पहचान कर सकते हैं.
सदस्यों को हर हफ़्ते उन चुनिंदा लोकप्रिय गेम पर ऑफ़र मिलते हैं जो Google Play Pass के कैटलॉग में शामिल नहीं हैं. इन खास ऑफ़र में, गेम में मिलने वाली छूट या किसी खास इन-गेम आइटम पर मिलने वाली डील शामिल हो सकती है. ये ऑफ़र, मुफ़्त में आज़माने की अवधि के दौरान या Google Play Pass के कैटलॉग में मौजूद गेम के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं. ऑफ़र, Google Play Billing के पेमेंट के किसी तरीके के ज़रिए रिडीम किए जा सकते हैं.
अगर आपके पास Play Pass के कैटलॉग में शामिल कोई गेम या ऐप्लिकेशन है, तो उसमें से सभी विज्ञापन हटा दिए जाएंगे. साथ ही, उसमें मौजूद इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी की सुविधा चालू हो जाएगी.
फ़ैमिली लाइब्रेरी की मदद से, फ़ैमिली मैनेजर बिना किसी शुल्क के फ़ैमिली ग्रुप के पांच सदस्यों के साथ Play Pass का ऐक्सेस शेयर कर सकता है. फ़ैमिली ग्रुप के सदस्यों को अपने खाते में Play Pass की सुविधा चालू करनी होगी. हर महीने मिलने वाले ऑफ़र और अन्य फ़ायदे, सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर के लिए उपलब्ध हैं.