अगर Google Search के नतीजों में आपकी साइट को गलत तरीके से अश्लील के तौर पर फ़्लैग किया जाता है, तो क्या करना चाहिए
कई उपयोगकर्ता, खोज के नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट (जैसे, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने और दिल दहलाने वाला कॉन्टेंट) नहीं देखना चाहते. Google की सेफ़ सर्च सेटिंग की मदद से, उपयोगकर्ता अश्लील कॉन्टेंट को फ़िल्टर कर सकते हैं. हालांकि, कभी-कभी हमारे सिस्टम, किसी दूसरे कॉन्टेंट को अश्लील के तौर पर फ़्लैग कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसा कॉन्टेंट जो सीधे तौर पर अश्लील न हो, लेकिन हल्का कामुक हो. जैसे: लॉन्जरी बेचने वाली वेबसाइटें, सेक्शुअल शिक्षा देने वाली साइटें, मसाज से जुड़ी साइटें, और कामुक कॉन्टेंट. इसका मतलब है कि सेफ़ सर्च की सुविधा, इस कॉन्टेंट को गलत तरीके से फ़िल्टर कर सकती है. इस गाइड में, यह पता लगाने का तरीका बताया गया है कि क्या आपकी साइट को Google Search के नतीजों में, अश्लील कॉन्टेंट के तौर पर गलत तरीके से फ़���लैग किया गया है. साथ ही, आम तौर पर होने वाली गड़बड़ियों को ठीक करने का तरीका भी बताया गया है.
यह पता करना कि क्या सेफ़ सर्च की सुविधा आपकी वेबसाइट को फ़िल्टर कर रही है
सबसे पहले, देखें कि क्या सेफ़ सर्च की सुविधा कुछ पेजों को फ़िल्टर कर रही है या आपकी पूरी वेबसाइट को. इससे आपको यह बेहतर तरीक��� ��े ��������े ��ें ������ मिलेगी कि समस्या कैसे आ रही है और उसे कैसे ठीक किया जा सकता है:
- किसी पेज की जांच करना. यह पता करने के लिए कि आपकी साइट पर मौजूद किसी पेज की पहचान अश्लील कॉन्टेंट के तौर पर तो नहीं की जा रही है:
- पुष्टि करें कि सेफ़ सर्च की सेटिंग 'बंद है' पर सेट हो.
- कोई ऐसा शब्द खोजें जिससे आपको खोज के नतीजों में वह पेज मिल सके.
- सेफ़ सर्च को 'फ़िल्टर करें' पर सेट करें. अगर आपको खोज नतीजों में अपना पेज नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि सेफ़ सर्च की सुविधा चालू होने की वजह से, इस क्वेरी के लिए आपका पेज फ़िल्टर किया जा रहा है.
- अपनी पूरी साइट की जांच करना: अगर आपको यह पता करना है कि आपकी पूरी साइट की पहचान कहीं अश्लील कॉन्टेंट के तौर पर तो नहीं की जा रही है, तो खोज के नतीजों में अपनी साइट ढूंढने के लिए
site:
सर्च ऑपरेटर का इस्तेमाल करें. इसके बाद, सेफ़ सर्च की सेटिंग को 'फ़िल्टर करें' पर सेट करें. अगर आपको अब अपनी साइट नहीं दिखती है, तो इसका मतलब है कि सेफ़ सर्च की सुविधा चालू होने पर, Google आपकी साइट को फ़िल्टर कर रहा है. - ज़रूरत के हिसाब से अपनी साइट में बदलाव करें: जब आपको यह पता चल जाए कि समस्या कैसे दिख रही है, तो आम तौर पर होने वाली गलतियों की सूची देखें और लागू होने वाली समस्याओं को ठीक करें.
- समीक्षा का अनुरोध करें: अगर आपने समस्याएं ठीक कर ली हैं, तो समीक्षा का अनुरोध करने से पहले कम से कम दो से तीन महीने इंतज़ार करें. ऐसा इसलिए, क्योंकि कॉन्टेंट की कैटगरी तय करने वाले हमारे सिस्टम को, आपके कॉन्टेंट को फिर से प्रोसेस करने में दो से तीन महीने लग सकते हैं. अगर आपकी साइट ने साइट को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों का हमेशा पालन किया है, तो आपको तुरंत समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प मिल सकता है.
आम तौर पर होने वाली गलतियां ठीक करना
यहां ऐसी आम गलतियां दी गई हैं जिनकी वजह से साइटों को अश्लील कॉन्टेंट के तौर पर गलत तरीके से फ़्लैग किया जा सकता है:
सामान्य गलतियां | |
---|---|
साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट न दिखाने वाले कॉन्टेंट में, 'वयस्कों वाली रेटिंग'
|
कभी-कभी साइट के मालिक, 'वयस्कों वाली रेटिंग'
इसे ठीक करने के लिए, उन पेजों से 'वयस्कों वाली रेटिंग' |
अपने वीडियो साइटमैप में, ऐसे वीडियो के लिए
|
कभी-कभी साइट के मालिक,
इसे ठीक करने के लिए, 'परिवार के हिसाब से सही' टैग की वैल्यू को तब ही |
कॉन्टेंट मॉडरेशन के बिना, सभी यूजीसी टिप्पणियों को अनुमति देना |
ध्यान रखें कि अगर आपने ज़रूरी कॉन्टेंट मॉडरेशन के बिना, उपयोगकर्ताओं को अश्लील कॉन्टेंट लिखने या अपलोड करने की अनुमति दी है, तो आपकी साइट को अश्लील माना जा सकता है. इसे ठीक करने के लिए, हमारा सुझाव है कि स्पैम वाली यूजीसी टिप्पणियों को रोकनेके उपाय और कॉन्टेंट मॉडरेशन के अन्य सबसे सही तरीके लागू करें. |
उम्र से जुड़ी पाबंदी लगाकर, Googlebot को सीमित करना |
अगर आपकी साइट पर उम्र से जुड़ी पाबंदी है और आपने Googlebot को उस पाबंदी को ट्रिगर किए बिना क्रॉल करने की अनुमति नहीं दी है, तो हमारे सिस्टम को यह लग सकता है कि आपकी पूरी साइट पर अश्लील कॉन्टेंट है. ऐसे में, पूरी साइट को खोज के नतीजों से फ़िल्टर किया जा सकता है. भले ही, साइट के कुछ पेजों पर अश्लील कॉन्टेंट न हो. इस समस्या को ठीक करने के लिए, Googlebot को उम्र से जुड़ी पाबंदी के बिना क्रॉल करने की अनुमति दें. साथ ही, ज़रूरी इंटरस्टीशियल के लिए हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, Search Console में लाइव यूआरएल टेस्ट का इस्तेमा�� करके, यह पुष्टि करें कि Googlebot उम्र से जुड़ी पाबंदी को ट्रिगर किए बिना क्रॉल कर सकता है. |
अश्लील कॉन्टेंट वाले पेजों को अन्य कॉन्टेंट वाले पेजों से अलग न करना |
अगर आपकी साइट पर, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट ज़्यादा है और आपने उन पेजों को किसी अलग डोमेन या सबडोमेन पर ग्रुप नहीं किया है, तो हमारे सिस्टम को यह लग सकता है कि आपकी पूरी साइट पर अश्लील कॉन्टेंट है. इसे ठीक करने के लिए, हमारा सुझाव है क��� अश्लील कॉन्टेंट वाले पेजों को एक अलग डोमेन या सबडोमेन में ग्रुप करें. |
समस्या का हल
अगर बदलाव करने के बाद भी आपको लगता है कि आपकी साइट को अश्लील के तौर पर गलत तरीके से फ़्लैग किया गया है, तो यह तरीका अपनाएं:
- अगर आपने हा�� ���� ��ें ��दलाव क��ए हैं, तो डेटा की कैटगरी तय करने वाले हमारे सिस्टम को इन्हें प्रोसेस करने में कुछ समय लग सकता है. इसमें, दो से तीन महीने तक लग सकते हैं.
- ध्यान रखें कि अगर आपकी वेबसाइट पर नग्नता या साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट (इसमें कंप्यूटर से जनरेट किया गया कॉन्टेंट भी शामिल है) काफ़ी ज़्यादा है और दिल दहलाने वाली हिंसा दिखाने वाला कॉन्टेंट भी मौजूद है, तो पूरी साइट को अश्लील के तौर पर मार्क किया जा सकता है. इसलिए, सेफ़ सर्च फ़िल्टर का इस्तेमाल करने पर, उपयोगकर्ताओं को आपकी साइट नहीं दिखेगी.
- अगर आपकी साइट के किसी पेज पर अश्लील इमेज धुंधली करके दिखाई गई हैं, तो भी उस पेज को अश्लील माना जा सकता है. ऐसा तब होता है, जब उन धुंधली इमेज को साफ़ किया जा सकता हो या उन पर क्लिक करके इमेज के साफ़ वर्शन पर जाया जा सकता हो.
- ध्यान दें कि खोज के नतीजे पाने की कुछ सुविधाओं के लिए, अश्लील कॉन्टेंट वाले पेजों को नहीं दिखाया जाता है, जैसे कि ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट), फ़ीचर्ड स्निपेट या वीडियो की झलक. भले ही, सेफ़ सर्च फ़िल्टर का इस्तेमाल किया गया हो या नहीं. खोज के नतीजे पाने की सुविधा से जुड़ी नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.